दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 1500 से अधिक नए मामले

By भाषा | Updated: March 26, 2021 23:00 IST2021-03-26T23:00:08+5:302021-03-26T23:00:08+5:30

More than 1500 new cases of corona virus infection in Delhi for the second consecutive day | दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 1500 से अधिक नए मामले

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 1500 से अधिक नए मामले

नयी दिल्ली, 26 मार्च दिल्ली में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 1,500 से अधिक नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के नौ मरीजों ने दम तोड़ दिया, जो पिछले करीब दो माह के दौरान सबसे अधिक संख्या है। इसके साथ ही महानगर में अब तक इस घातक वायरस के चलते 10,987 मरीजों की मौत हो चुकी है।

महानगर में संक्रमण के 1,534 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,54,276 तक पहुंच गई, जबकि 6.36 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 16 दिसंबर को सामने आए संक्रमण के 1,547 मामलों के बाद शुक्रवार को एक ही दिन में सर्वाधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को 1,515 मामले, बुधवार को 1,254 और मंगलवार को 1,101 मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 6,051 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 1500 new cases of corona virus infection in Delhi for the second consecutive day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे