केरल में कोरोना के 1500 से अधिक नए मामले आए सामने, मुख्यमंत्री व सात मंत्रियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव

By भाषा | Updated: August 17, 2020 05:34 IST2020-08-17T05:34:25+5:302020-08-17T05:34:25+5:30

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि संक्रमित पाये गये 1,530 लोगों में से 53 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं। इनमें से 1,351 लोग संक्रमितों के संपर्क में आये थे। कोविड-19 से 10 और मरीजों की मौत से राज्य में मृतकों की कुल संख्या 156 तक पहुंच गई।

More than 1500 new cases of corona reported in Kerala | केरल में कोरोना के 1500 से अधिक नए मामले आए सामने, मुख्यमंत्री व सात मंत्रियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव

फाइल फोटो

Highlights: केरल में लगातार चौथे दिन रविवार को कोविड-19 के 1,500 से अधिक नये मामले सामने आए।मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और उनके मंत्रिमंडल के सात सहयोगियों के साथ शीर्ष अधिकारियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

तिरुवनंतपुरम: केरल में लगातार चौथे दिन रविवार को कोविड-19 के 1,500 से अधिक नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले 44,415 तक पहुंच गए। इस बीच मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और उनके मंत्रिमंडल के सात सहयोगियों के साथ शीर्ष अधिकारियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिनमें से कई ने दूसरी बार जांच कराई है। 

स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि संक्रमित पाये गये 1,530 लोगों में से 53 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं। इनमें से 1,351 लोग संक्रमितों के संपर्क में आये थे। कोविड-19 से 10 और मरीजों की मौत से राज्य में मृतकों की कुल संख्या 156 तक पहुंच गई। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि विजयन, शैलजा और अन्य मंत्रियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जो मलप्पुरम के जिला कलेक्टर के संक्रमित पाए जाने के बाद शुक्रवार को पृथक-वास में चले गए। 

दरअसल कुछ दिन पहले राज्य में विमान हादसे के बाद घटनास्थल पर गये मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के साथ उस समय कलेक्टर भी थे। सीएमओ के एक सूत्र ने रविवार को बताया, ‘‘इन सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव रही। हालांकि, ये सभी कुछ और दिनों तक पृथक-वास में रह सकते हैं।’’

विजयन और तीन अन्य मंत्रियों- शैलजा, ए सी मोइदीन और वी एस सुनील कुमार को शुक्रवार को एंटीजन टेस्ट में संक्रमित नहीं पाया गया था। इन चार के अलावा, मंत्रियों ई पी जयराजन, रामचंद्रन कदन्नपली, के टी जलील, टी पी रामकृष्णन, विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन, मुख्य सचिव विश्वास मेहता और राज्य के पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहेरा मलप्पुरम कलेक्टर के गोपाल कृष्णन के प्राथमिक संपर्क में आने के बाद खुद को अलग कर लिया था। 

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 44,415 हो गए हैं, जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 15,310 है। उन्होंने यह भी बताया कि 1,099 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 28,878 हो गई। 

Web Title: More than 1500 new cases of corona reported in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे