केरल में कोविड-19 के 12 हजार से अधिक नये मामले, 115 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: June 19, 2021 19:17 IST2021-06-19T19:17:35+5:302021-06-19T19:17:35+5:30

केरल में कोविड-19 के 12 हजार से अधिक नये मामले, 115 और मरीजों की मौत
तिरुवनंतपुरम, 19 जून केरल में शनिवार को कोविड-19 के 12,443 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,97,747 हो गई जबकि 115 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,948 हो गई।
राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 13,145 और व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो गए जिससे अभी तक ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 26,78,499 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,06,861 है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक 1,777 नये मामले, इसके बाद एर्णाकुलम में 1,557 और त्रिशूर में 1,422 नये मामले सामने आये। पिछले 24 घंटे में 1,21,743 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 2,18,53,900 नमूनों की जांच की जा चुकी है। संक्रमण की दर 10.22 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।