केरल में कोविड-19 के 12 हजार से अधिक मामले सामने आए, 150 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: June 23, 2021 19:14 IST2021-06-23T19:14:18+5:302021-06-23T19:14:18+5:30

More than 12 thousand cases of Kovid-19 were reported in Kerala, 150 people died | केरल में कोविड-19 के 12 हजार से अधिक मामले सामने आए, 150 लोगों की मौत

केरल में कोविड-19 के 12 हजार से अधिक मामले सामने आए, 150 लोगों की मौत

तिरूवनंतपुरम, 23 जून केरल में बुधवार को कोविड-19 के 12,787 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 28,42,247 हो गई। वहीं, 150 लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 12,445 हो गई।

राज्य सरकार ने यहां प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीमारी से अभी तक 13,683 व्यक्ति उबर चुके हैं जिससे अभी तक स्वस्थ हुए कुल मरीजों की संख्या 27,29,967 हो गई है। इसके अनुसार प्रदेश में फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 99,390 है।

विज्ञप्ति के अनुसार एर्णाकुलम में सबसे अधिक 1706 मामले सामने आए वहीं तिरूवनंतपुरम में 1501, मलप्पुरम में 1321 और पलक्कड़ में 1315 नए मामले सामने आए हैं।

इसमें बताया गया कि बुधवार को कुल 1,24,326 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई जिसके बाद राज्य में कुल जांच की संख्या 2,22,81,273 हो गई। जांच संक्रमण दर 10.29 फीसदी है।

स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि राज्य में एक करोड़ से अधिक (1,00,69,673) लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 26,89,731 लोग दोनों खुराक लगवा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 12 thousand cases of Kovid-19 were reported in Kerala, 150 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे