मुजफ्फरनगर में दुकान के आवंटन को लेकर झड़प में 12 से अधिक लोग घायल
By भाषा | Updated: December 7, 2021 14:28 IST2021-12-07T14:28:18+5:302021-12-07T14:28:18+5:30

मुजफ्फरनगर में दुकान के आवंटन को लेकर झड़प में 12 से अधिक लोग घायल
मुजफ्फरनगर(उप्र), सात दिसंबर जिले में हुसैनाबाद भानवारा गांव में उचित मूल्य की दुकान के आवंटन को लेकर दो विरोधी समूहों के बीच झड़प में 12 से अधिक लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह झड़प सोमवार को हुई जब राजस्व अधिकारियों का एक दल उचित मूल्य की दुकान का आवंटन करने के लिए रतनपुरी पुलिस थाने के तहत आने वाले इस गांव में पहुंचा।
राशिद तथा मेहकर की अगुवाई वाले दो समूहों के बीच दुकान के आवंटन को लेकर विवाद के बाद गांववालों ने दल को काम करने से रोक दिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों समूहों के बीच विवाद जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया और पथराव हुआ, जिसमें 12 से अधिक लोग घायल हो गए। दोनों समूहों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज करायी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।