पुडुचेरी में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 10.5 लाख से ज्यादा खुराक दी गई

By भाषा | Updated: October 10, 2021 14:49 IST2021-10-10T14:49:09+5:302021-10-10T14:49:09+5:30

More than 10.5 lakh doses of anti-Covid-19 vaccine have been administered in Puducherry so far | पुडुचेरी में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 10.5 लाख से ज्यादा खुराक दी गई

पुडुचेरी में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 10.5 लाख से ज्यादा खुराक दी गई

पुडुचेरी, 10 अक्टूबर पुडुचेरी में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 10.5 लाख से ज्यादा खुराक दी गई है। केंद्रशासित प्रदेश की सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी।

पिछले 24 घंटे में वायरस संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलू ने बताया कि 7,06,144 लोगों को टीके की पहली जबकि 3,45,091 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में सुबह 10 बजे तक पुडचेरी, कराईकल, माहे और यानम में संक्रमण के कुल 76 मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,27,053 हो गई। पुडुचेरी में संक्रमण के सबसे ज्यादा 49 मामले, इसके बाद कराईकल में 19, माहे में छह और यानम में दो मामले सामने आए।

पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 1,846 बनी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 10.5 lakh doses of anti-Covid-19 vaccine have been administered in Puducherry so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे