उपजिलाधिकारी के वाहन की टक्कर से मोपेड सवार व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: January 4, 2021 17:40 IST2021-01-04T17:40:59+5:302021-01-04T17:40:59+5:30

उपजिलाधिकारी के वाहन की टक्कर से मोपेड सवार व्यक्ति की मौत
अमेठी (उप्र) चार जनवरी अमेठी जिले के गौरीगंज के उपजिलाधिकारी संजीव कुमार मौर्या की सरकारी गाड़ी से टकराने के बाद मोपेड (बाइक) सवार 60 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गयी। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेतारपुर के पास की है।
प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर राजेश सिंह ने बताया कि उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्या सुबह करीब 11 बजे लखनऊ जा रहे थे कि उसी समय उनकी गाड़ी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेतारपुर के पास एक मोपेड (बाइक) से टकरा गयी जिससे बाइक सवार मो. सरवर (60) निवासी पूरब गांव थाना जगदीशपुर गंभीर रूप से घायल हो गये। इलाज के लिए जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ डाक्टरों ने गंभीर हालत देख लखनऊ रेफर कर दिया और लखनऊ ले जाते समय सरवर की रास्ते मे मौत हो गयी।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को परीक्षण के लिए भेज कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।