सप्ताह भर में उत्तर भारत सहित देश के कई इलाकों में झूमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने भारी बारिश का जताया अनुमान

By अभिषेक पारीक | Published: July 16, 2021 09:34 PM2021-07-16T21:34:24+5:302021-07-16T21:38:44+5:30

देश में मानसून की सक्रियता के बाद एक बार फिर अच्छी खबर लेकर आई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि देश के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है।

Monsoon Update 2021: Meteorological Department forecast heavy rain in northern india | सप्ताह भर में उत्तर भारत सहित देश के कई इलाकों में झूमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने भारी बारिश का जताया अनुमान

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमौसम विभाग का अनुमान है कि कई इलाकों में सप्ताह भर में भारी बारिश हो सकती है। देश में मानसून की सक्रियता के बाद एक बार फिर अच्छी खबर लेकर आई है। 17 से 20 जुलाई तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है।

देश में मानसून की सक्रियता के बाद एक बार फिर अच्छी खबर लेकर आई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि देश के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है। इसमें उत्तरी भारत के इलाके भी शामिल हैं। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने के बाद उत्तरी क्षेत्र सहित देश के कई हिस्सों में अगले छह-सात दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। 

विभाग ने कहा कि 17 से 20 जुलाई तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। उसने कहा कि 18 से 20 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा 18 जुलाई को दिल्ली में भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने कहा कि 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश में, 19 जुलाई को जम्मू में और 18 और 19 जुलाई को उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अनुमान है। 

उसने कहा, 'अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश और दक्षिण राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की आशंका और बारिश होने का अनुमान है।' अगले छह-सात दिनों के दौरान गुजरात को छोड़कर पश्चिमी तट और पश्चिमी प्रायद्वीपीय भारत के शेष हिस्सों में व्यापक बारिश होने की संभावना है। 

विभाग ने कहा कि इसी अवधि के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, कर्नाटक, केरल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश का अनुमान है। 

Web Title: Monsoon Update 2021: Meteorological Department forecast heavy rain in northern india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे