नगालैंड विधानसभा का मानसून सत्र तीन अगस्त से शुरू

By भाषा | Updated: July 30, 2021 21:16 IST2021-07-30T21:16:23+5:302021-07-30T21:16:23+5:30

Monsoon session of Nagaland Legislative Assembly begins from August 3 | नगालैंड विधानसभा का मानसून सत्र तीन अगस्त से शुरू

नगालैंड विधानसभा का मानसून सत्र तीन अगस्त से शुरू

कोहिमा, 30 जुलाई नगालैंड विधानसभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र तीन अगस्त से शुरू होने वाला है, जिसमें विवादित नगा राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा होगी।

विधानसभा सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि विधानसभा अध्यक्ष शारिंगेन लोंगकुमार की अध्यक्षता में कार्य सलाहकार समिति ने सत्र के लिए अस्थायी कार्यक्रम निर्धारित किया है जो कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संचालित किया जाएगा।

मॉनसून सत्र विपक्षी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के हालिया प्रस्ताव की पृष्ठभूमि में आयोजित किया जाएगा, जिसके सदन में 25 सदस्य हैं। एनपीएफ ने नगा शांति वार्ता के शीघ्र समाधान के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस (पीडीए) सरकार में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है।

प्रस्ताव अगर स्वीकार कर लिया जाता है तो विधानसभा विपक्ष-मुक्त हो जाएगा।

20 विधायकों के साथ पीडीए के प्रमुख घटक दल नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) को इस प्रस्ताव पर अब गठबंधन की सहयोगी पार्टी भाजपा के प्रतिक्रिया का इंतजार है, जिसके सदन में 12 सदस्य हैं।

नगालैंड भाजपा अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलोंग ने कहा कि भाजपा के आलाकमान इस मुददे को देखेगा और राज्य इकाई इस मुद्दे पर अपने आप निर्णय नहीं ले सकती है।

सूत्रों ने बताया कि 13वीं विधानसभा का आठवां सत्र तीन से पांच अगस्त तक चलेगा। चार अगस्त को अवकाश होगा।

प्रश्नकाल के अलावा, सत्र में नगा राजनीतिक मुद्दा और राज्य सरकार की कोर कमेटी द्वारा इसको लेकर की गई गतिविधियों पर चर्चा होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Monsoon session of Nagaland Legislative Assembly begins from August 3

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे