मानसूनः ज्यादा दिन नहीं सताएगी दिल्ली सहित उत्तर भारत को गर्मी, जानिए कब बरसेंगे झमाझम बदरा

By रामदीप मिश्रा | Published: May 30, 2018 01:32 PM2018-05-30T13:32:25+5:302018-05-30T13:34:16+5:30

मौसम विभाग ने इस साल उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के इलाकों में मानसून की लगभग शत प्रतिशत सक्रियता की संभावना जतायी है।

monsoon may arrives delhi before 29 june | मानसूनः ज्यादा दिन नहीं सताएगी दिल्ली सहित उत्तर भारत को गर्मी, जानिए कब बरसेंगे झमाझम बदरा

मानसूनः ज्यादा दिन नहीं सताएगी दिल्ली सहित उत्तर भारत को गर्मी, जानिए कब बरसेंगे झमाझम बदरा

नई दिल्ली, 30 मईः उत्तर भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही और लोग बारिश के लिए आसमान की ओर ताक रहे हैं। लेकिन, केरल पहुंचा मानसून अब दिल्‍ली सहित उत्‍तर भारत का रुख करेगा, जिसके बाद लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी। मौसम विभाग बता चुका है कि मंगलवार को केरल के कई हिस्‍सों में बारिश हुई है। इसके अलावा तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्‍सों में भी बारिश हुई है। 

मौसन विभाग के अनुसार, दिल्ली में हर साल मानसून 29 जून तक आता है, लेकिन इस बार यह जल्‍दी आएगा। हालांकि विभाग ने अभी कोई तारीख तय नहीं की है। वहीं, केरल में मानसून तय समय सीमा से 3 दिन पहले ही पहुंचा। इस वजह से उम्‍मीद लगाई जा रही है यहां भी तय समय सीमा से पहले दस्तक देगा। 

इधर, मौसम विभाग ने इस साल उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के इलाकों में मानसून की लगभग शत प्रतिशत सक्रियता की संभावना जतायी है। मौसम विभाग द्वारा दक्षिण पश्चिमी मानसून की सक्रियता के आधार पर जारी बारिश के दूसरे चरण के दीर्घकालिक औसत पूर्वानुमान के मुताबिक इस साल जुलाई से अगस्त के दौरान पूरे देश में बारिश का स्तर सामान्य अनुमानित स्तर का 97 प्रतिशत तक रहेगा। इस दौरान उत्तर पश्चिमी राज्यों में बारिश का स्तर 100 प्रतिशत और मध्य भारत में 99 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने गत 16 अप्रैल को मानसून के पहले चरण में जून से सितंबर के लिये बारिश का दीर्घकालिक औसत पूर्वानुमान जारी किया था। इस चरण में बारिश की मात्रा औसत अनुमान से 96 प्रतिशत से 104 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना जतायी गयी थी। दूसरे चरण में जुलाई से अगस्त की अवधि के लिये बुधवार को जारी दीर्घकालिक औसत पूर्वानुमान के तहत मौसम के लिहाज से देश के चार भौगोलिक क्षेत्रों में उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत क्षेत्र में औसत बारिश का अनुमानित स्तर लगभग शत प्रतिशत रहने का लगाया गया है। इसके अलावा दक्षिणी प्रायदीप क्षेत्र में इसका स्तर 95 प्रतिशत और पूर्वोत्तर क्षेत्र में 93 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

विभाग ने मासिक आधार पर जुलाई महीने में देश में औसत बारिश का स्तर सामान्य अनुमान का 101 प्रतिशत और अगस्त में 94 प्रतिशत रहने की संभावना जतायी है। विभाग के मानकों के मुताबिक देश में बारिश का सामान्य औसत स्तर 89 सेमी है। यह स्तर वर्ष 1951 से 2000 के बीच हुई बारिश की औसत मात्रा के मुताबिक नियत किया गया है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें। 

Web Title: monsoon may arrives delhi before 29 june

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे