दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हो रही झमाझम बारिश, देश के इन इलाकों में हो सकती है भारी से बहुत भारी बारिश

By अभिषेक पारीक | Updated: July 20, 2021 18:16 IST2021-07-20T16:02:15+5:302021-07-20T18:16:09+5:30

देश में मानसून की सक्रियता के कारण कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। एक बार फिर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है।

Monsoon forecast update: Heavy to very heavy rain may occur in many areas of the country | दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हो रही झमाझम बारिश, देश के इन इलाकों में हो सकती है भारी से बहुत भारी बारिश

फाइल फोटो

Highlightsदेश में मानसून की सक्रियता के कारण कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने देश के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 

दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। इसके कारण सड़कों पर जगह-जगह जल भराव की स्थिति है और सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है। बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा है। हालांकि इस बार मानसून दिल्ली पर बहुत देर से मेहरबान हुआ है। लोगों को बारिश का काफी समय से इंतजार था। 

उधर, देश में मानसून की सक्रियता के कारण कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। एक बार फिर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। इन इलाकों में देश के उत्तरी पहाड़ी और मैदानी इलाके शामिल हैं। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि इसके बाद बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आएगी। 

मौसम विभाग ने इसे लेकर के एक ट्वीट किया है और बताया है कि देश के पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र (जम्मू कश्मीर और लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड) के साथ ही उत्तर पश्चिम भारत के पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अगले 24 घंटे में दिल्ली के अधिकांश इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। 

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार पांच दिनों के दौरान पश्चिमी तट और आसपास के अंदरूनी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही 23 जुलाई तक दक्षिण गुजरात के इलाके में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और 24 जुलाई को कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। साथ ही 22 से 24 जुलाई के मध्य पूर्व और मध्य भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। 

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मुंबई और कोंकण क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है और इन इलाकों के कुछ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। 

Web Title: Monsoon forecast update: Heavy to very heavy rain may occur in many areas of the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे