क्या नोएडा में दस्तक दे चुका है मंकीपाक्स? जानिए पूरा मामला

By मेघना सचदेवा | Published: July 27, 2022 05:41 PM2022-07-27T17:41:40+5:302022-07-27T17:41:40+5:30

कोरोना के बाद दुनिया और देश में हडकंप मचाने वाला मंकीपाक्स संक्रमण क्या यूपी में भी दस्तक दे चुका है। बता दे कि नोएडा में एक 47 साल के शख्स में मंकीपाक्स जैसे लक्षण मिले हैं।

monkeypox knocked in Noida delhi who uttar pradesh case covid coronavieus | क्या नोएडा में दस्तक दे चुका है मंकीपाक्स? जानिए पूरा मामला

क्या नोएडा में दस्तक दे चुका है मंकीपाक्स? जानिए पूरा मामला

Highlightsमरीज का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेज दिया गया है।यूपी सरकार मंकीपाक्स को लेकर पहले से तैयारियां कर चुकी हैं।

नोएडा: दुनिया के 70 से भी ज्यादा देशों में फैल चुके मंकीपाक्स संक्रमण को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ग्लोबल हेल्थ एमेरजेंसी घोषित कर दिया है। भारत की बात की जाए तो देश में मंकीपाक्स के 4 मामले सामने आ चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में एक 34 साल के मरीज में मंकीपाक्स की पुष्टी होने के बाद अब खबर ये है कि नोएडा में भी मंकीपाक्स दस्तक दे सकता है। बता दें कि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग को एक 47 साल के शख्स में मंकीपाक्स के लक्षण मिले हैं। मरीज का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टी होगी कि मरीज मंकीपाक्स से संक्रमित है या नहीं। 

नोएडा के शख्स में मंकीपाक्स के लक्षण 

नोएडा में जिस व्यक्ति में मंकीपाक्स के लक्षण मिले हैं उसे फिलहाल होम आईसोलेशन में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार मंकीपाक्स को लेकर पहले से तैयारियां कर चुकी हैं। सभी अस्पताल प्रभारियों को गाइडलाइन भेजी गई है  जिसमें बताया गया है कि पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर ऑनलाइन प्रशिक्षण होगा। गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर जो ऑनलाइन ट्रेनिंग कराई जाएगी। उसमें डॉक्टरों को यह बताया जाएगा कि मंकी पॉक्स के रोगियों को क्या दवाएं देनी हैं।

24 जुलाई तक भारत में मकीपॉक्स के 4 मामले 

बता दें कि इससे पहले 24 जुलाई तक भारत में मकीपॉक्स के चार मामले सामने आ चुके हैं। देश की राजधानी दिल्ली में 24 जुलाई को 34 साल के एक शख्स में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक संक्रमित व्यक्ति की विदेश की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। मरीज को बुखार और मंकीपॉक्स के लक्षण होने पर दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल भर्ती कराया गया।

इससे पहले भारत में 3 और मामले सामने आ चुके हैं। तीनों ही मामले केरल से सामने आए हैं। हालांकि वो विदेश से यात्रा कर लौटे थे। भारत में मंकीपॉक्स का पहला मरीज कोल्लम में 12 जुलाई को मिला था। संक्रमित शख्स यूएई से आया था। दूसरा केस अगले ही दिन कन्नूर में सामने आया जहां दुबई से आए शख्स इस बीमारी से पीड़ित मिला था।

Web Title: monkeypox knocked in Noida delhi who uttar pradesh case covid coronavieus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे