मंगोलिया के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने नायडू से मुलाकात की
By भाषा | Updated: December 2, 2021 01:08 IST2021-12-02T01:08:43+5:302021-12-02T01:08:43+5:30

मंगोलिया के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने नायडू से मुलाकात की
नयी दिल्ली, एक दिसंबर मंगोलिया के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की।
मंगोलिया के ‘स्टेट ग्रेट हुरल’ के अध्यक्ष गोम्बोजव जदानशतारी के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल ने नायडू से मुलाकात की।
नायडू ने जदानशतारी और मंगोलिया के लोगों को उनके देश की स्वतंत्रता के शताब्दी समारोह के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र में शामिल होने की 60वीं वर्षगांठ पर उन्हें बधाई दी।
नायडू ने कहा कि भारत और मंगोलिया के बीच ऐतिहासिक,धार्मिक तथा सांस्कृतिक संबंध हैं और भारत मंगोलिया के साथ बहुमुखी रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।