मनी लांड्रिंग मामले में आज ED के समक्ष पेश हो सकते हैं रॉबर्ट वाड्रा, लंदन में संपत्ति का है मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 6, 2019 08:22 AM2019-02-06T08:22:31+5:302019-02-06T08:22:31+5:30

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज किये गए धन शोधन के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा को 16 फरवरी तक के लिए शनिवार को अंतरिम जमानत दी है।

money laundering case: Robert Vadra may present in front of ED on today | मनी लांड्रिंग मामले में आज ED के समक्ष पेश हो सकते हैं रॉबर्ट वाड्रा, लंदन में संपत्ति का है मामला

मनी लांड्रिंग मामले में आज ED के समक्ष पेश हो सकते हैं रॉबर्ट वाड्रा, लंदन में संपत्ति का है मामला

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हो सकते हैं। यह मामला कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से विदेशों में संपत्तियां रखने से संबंधित है। 

वाड्रा ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली की अदालत की दरवाजा खटखटाया था। अदालत ने उन्हें निर्देश दिया था कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच में सहयोग करें। 

सूत्रों ने कहा कि जब वाड्रा एजेंसी के समक्ष पेश होंगे तो उनसे लंदन में कुछ अचल संपत्तियों की खरीद और स्वामित्व से संबंधित सौदों के बारे में पूछा जाएगा। उनका बयान मनी लांड्रिंग रोधक कानून के तहत दर्ज किया जाएगा। 

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज किये गए धन शोधन के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा को 16 फरवरी तक के लिए शनिवार को अंतरिम जमानत दी है। अदालन ने उन्हें निर्देश दिया है कि वह छह फरवरी को स्वयं उपस्थित होकर जांच में शामिल हों।

अदालत ने उन्हें निर्देश दिया है कि वे 6 फरवरी को स्वयं उपस्थित होकर जांच में शामिल हों।यह मामला लंदन के 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर पर स्थित एक संपत्ति की खरीद में धन शोधन के आरोपों से संबंधित है।इसे कथित तौर पर 19 लाख पाउंड में खरीदा गया था और इसका स्वामित्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा के पास है ।

Web Title: money laundering case: Robert Vadra may present in front of ED on today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे