लाइव न्यूज़ :

फेल हुआ झारखंड में ऑपरेशन लोटस!, कांग्रेस के तीन विधायकों से बंगाल में पकड़ा गया पैसा, जानिए पूरा खेल

By एस पी सिन्हा | Updated: July 31, 2022 20:11 IST

झारखंड के बेरमो से विधायक जयमंगल सिंह ने आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन सरकार को अस्थिर करने के लिए विधायक इरफान अंसारी, विधायक राजेश कच्छप और विधायक नमन विक्सेल ने उन्हें पैसों का ऑफर दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देझारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को बंगाल में भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ा गया हैआरोप है कि तीनों विधायक हेमंत सोरेन सरकार को अस्थिर करने की योजना बना रहे थे बेरमो से विधायक जयमंगल सिंह ने तीनों पर आरोप लगाया कि वो उन्हें पैसों का प्रलोभन दे रहे थे

रांची:झारखंड में ऑपरेशन लोटस एक बार फिर से फेल हो गया है? कांग्रेस को तोड़ने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थी और नए गुट के नाम पर सहमति भी बन गई थी, लेकिन अंतिम समय में दो आदिवासी विधायकों ने मुंह मोड़ लिया जबकि तीन विधायकों ने अलग रास्ता अख्तीयार कर लिया।

कांग्रेस विधायकों के दूसरे दल में जाने और सरकार को गिराने पूरी तैयारी कर ली गई थी। बिरसा कांग्रेस के नाम से अलग गुट बनाकर तख्तापलट करने का पूरा स्क्रिप्ट तैयार था।

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के बागी विधायकों ने दो तिहाई विधायकों के साथ पार्टी से अलग गुट बनाने की पुख्ता तैयारी कर ली थी। पश्चिम बंगाल से झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों, जिसमें रांची के खिजरी से विधायक राजेश कच्छप, कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से विधायक नमन विक्सेल और विधायक इरफान अंसारी को भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ा गया है।

इस मामले में कांग्रेस ने फौरन एक्शन लेते हुए तीनों विधायकों पार्टी से निलंबित कर दिया है। अब बेरमो से पार्टी के विधायक जयमंगल सिंह की एक चिट्ठी सामने आई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को अस्थिर करने के लिए इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सेल की तरफ से पैसों का ऑफर दिया गया था।

उन्होंने इस पत्र में कहा है कि यह लोग मुझे कोलकाता बुला रहे थे और पैसे का ऑफर दे रहे थे। उन्होंने प्रति विधायक 10 करोड़ रुपये देने की बात भी कही थी।

पत्र में जयमंगल सिंह ने लिखा है कि इरफान अंसारी और राजेश कच्छप मुझे कोलकाता बुलाना चाहते थे ताकि वो मुझे लेकर गुवाहाटी ले जा सकें। उनके मुताबिक वहां हमारी मुलाकात असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से होनी थी। वो वहां हमें मंत्री पद और मिलने वाले पैसों के लिए आश्वस्त करते।

इरफान ने मुझसे कहा कि उन्होंने मुझे पहले ही नई सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय देने का वादा किया गया है। उन लोगों ने मुझसे कहा कि एक बार जब मैं पहुंच जाऊंगा और गुवाहाटी में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के सामने वादा करूंगा तो उसके बाद मुझे पैसे मिलेंगे।

उन्होंने मुझे यकीन दिलाया कि सीएम बिस्वा सरमा यह सब कुछ दिल्ली में बैठे भाजपा के शीर्ष नेताओं के इशारे पर कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार कम से कम 12 विधायकों के साथ पूरा स्टेज तैयार हो रहा था। अलग गुट बनाने की पूरी पटकथा तैयार हो जाने के बाद रांची जिले के खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और सिमडेगा के विधायक नमन विक्सल ने अपने मोबाइल बंद कर लिए और चुपचाप निकल गए।

कांग्रेस के नाराज विधायकों की योजना सरकार में शामिल होनी की थी और इसके लिए सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ-साथ विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी से भी संपर्क में रहने का निर्णय लिया गया था।

टॅग्स :हेमंत सोरेनझारखंडझारखंड मुक्ति मोर्चाकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट