सेशल्स के राष्ट्रपति के साथ उच्चस्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे मोदी
By भाषा | Updated: April 7, 2021 18:44 IST2021-04-07T18:44:47+5:302021-04-07T18:44:47+5:30

सेशल्स के राष्ट्रपति के साथ उच्चस्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे मोदी
नयी दिल्ली, सात अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को सेशल्स के राष्ट्रपति वावेल रामकालावन के साथ डिजीटल माध्यम से आयोजित एक उच्चस्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और इस द्वीप राष्ट्र में कई भारतीय परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक इस दौरान दोनों नेता सेशल्स में नवनिर्मित मजिस्ट्रेट कोर्ट बिल्डिंग का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी सेशल्स को एक निगरानी जहाज और एक मेगावाट क्षमता का एक सौर ऊर्जा संयंत्र सौंपेंगे।
दोनों नेता इस दौरान 10 उच्च प्रभावकारी सामुदायिक विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।