मोदी 31 जनवरी को प्रबुद्ध भारत के 125वें वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करेंगे

By भाषा | Updated: January 29, 2021 20:54 IST2021-01-29T20:54:34+5:302021-01-29T20:54:34+5:30

Modi will address the 125th anniversary celebration of enlightened India on 31 January | मोदी 31 जनवरी को प्रबुद्ध भारत के 125वें वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करेंगे

मोदी 31 जनवरी को प्रबुद्ध भारत के 125वें वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करेंगे

नयी दिल्ली, 29 जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 जनवरी को रामकृष्ण मिशन की मासिक पत्रिका ‘‘प्रबुद्ध भारत’’ के 125वें वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

‘‘प्रबुद्ध भारत’’ पत्रिका भारत के प्राचीन आध्यात्मिक ज्ञान के संदेश को प्रसारित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम रही है।

इसका प्रकाशन चेन्नई से शुरू किया गया था जहां से दो साल तक इसका प्रकाशन होता रहा। बाद में इसे उततराखंड के अल्मोड़ा से प्रकाशित किया जाने लगा।

अप्रैल 1899 में पत्रिका के प्रकाशन का स्थान अद्वैत आश्रम में स्थानांतरित कर दिया गया और तब से वहीं से इस पत्रिका का प्रकाशन हो रहा है।

पीएमओ ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री 31 जनवरी को लगभग 3.15 बजे इस समारोह को संबोधित करेंगे। इस समारोह का आयोजन मायावटी स्थित अद्वैत आश्रम कर रहा है।

भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता, दर्शन, इतिहास, मनोविज्ञान, कला और अन्य सामाजिक मुद्दों पर कई महान हस्तियों ने अपने लेखन के माध्यम से ‘‘प्रबुद्ध भारत’’ के पन्नों पर अपनी छाप छोड़ी है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाल गंगाधर तिलक, भगिनी निवेदिता, श्री अरबिंदो, पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे लेखकों ने कई वर्षों तक पत्रिका में योगदान दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi will address the 125th anniversary celebration of enlightened India on 31 January

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे