Modi vs kejriwal: भाजपा ने अपने 240 सांसदों की लगाई ड्यूटी, दिए झुग्गी में रहने के आदेश तो AAP ने चला ये बड़ा दांव
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 4, 2020 15:20 IST2020-02-04T15:20:56+5:302020-02-04T15:20:56+5:30
पार्टी सांसदों को चुनाव के मध्येनजर नड्डा ने आदेश देते हुए स्लम एरिया में रहने की हिदायत दी है। ये सभी सांद स्लम एरिया में ही रहेंगे और वहीं भोजन भी करेंगे। बता दें कि इन दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के सभी दिग्गज दिल्ली में ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं।

भाजपा ने अपने 240 सांसदों की लगाई ड्यूटी
दिल्ली विधान सभा चुनाव में मुकाबला जबरदस्त होते देख बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने कहा कि दिल्ली के चुनाव में 240 सांसदों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि ये सभी सांसद अगले 4 दिन तक झुग्गियों में रहेंगे और वही खाएंगे। 240 सांसदों को फरमान संसदीय बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी।
आपको बता दें कि पार्टी सांसदों को चुनाव के मध्येनजर नड्डा ने आदेश देते हुए स्लम एरिया में रहने की हिदायत दी है। ये सभी सांद स्लम एरिया में ही रहेंगे और वहीं भोजन भी करेंगे। बता दें कि इन दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के सभी दिग्गज दिल्ली में ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं। लोगों से जनसंपर्क करने के लिए डोर टू डोर कैंपन भी कर रहे हैं।
वहीं, भाजपा को एक्शन में आते देख केजरीवाल भी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। बता दें कि इस चुनाव में केजरीवाल ने बीजेपी की उस कमजोर नब्ज को छूने की कोशिश की है, जिसने 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को गहरा जख्म दिया था।
घोषणा पत्र जारी करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को खुली बहस की चुनौती दी और कहा कि कल (5 फरवरी) एक बजे तक बीजेपी अपने सीएम कैंडिडेट का नाम बताए, मैं उससे बहस के लिए तैयार हूं। केजरीवाल का यह बयान बीजेपी की उस कमजोर नब्ज़ पर वार माना जा रहा है जिसे वह अब तक इग्नोर करती आई है।
साल 2015 में बीजेपी ने किरण बेदी का चेहरा आगे रखकर चुनाव लड़ा था और केंद्र की सत्ता होने के बावजूद उसे बुरी नतीजों का सामना करना पड़ा था। जबकि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल के नाम पर आम आदमी पार्टी को 70 में 67 सीटें देकर इतिहास रच दिया था। 2014 की तरह ही केंद्र में एक बार फिर से बड़ी ताकत के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सत्ता संभाल रही है, लेकिन इस बार पार्टी ने दिल्ली में किसी सीएम फेस की घोषणा नहीं की है।