मोदी 17 फरवरी को तमिलनाडु में तेल व गैस क्षेत्र की कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

By भाषा | Updated: February 15, 2021 22:29 IST2021-02-15T22:29:06+5:302021-02-15T22:29:06+5:30

Modi to inaugurate several oil and gas field projects in Tamil Nadu on February 17 | मोदी 17 फरवरी को तमिलनाडु में तेल व गैस क्षेत्र की कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

मोदी 17 फरवरी को तमिलनाडु में तेल व गैस क्षेत्र की कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

नयी दिल्ली, 15 फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 17 फरवरी को तमिलनाडु में तेल व गैस क्षेत्र की कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे तो कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रामनाथपुरम-तुतुकुड़ी प्राकृतिक गैस परियोजना और मनाली स्थित चेन्नई पेट्रोलियम निगम लिमिटेड के गैसोलाइन विगंधकन (प्रदूषण को कम करने के लिये जीवाश्म ईंधनों को गंधक मुक्त करना) ईकाई को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

मोदी नागपट्टिनम में कावेरी बेसिन रिफाइनरी की आधारशिला भी रखेंगे।

बयान में पीएमओ ने कहा, ‘‘इन परियोजनाओं के सामाजिक व आर्थिक लाभ तो होंगे ही, ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को भी मजबूती देंगे।’’

इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय पट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi to inaugurate several oil and gas field projects in Tamil Nadu on February 17

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे