करतारपुर गुरुद्वारा का प्रबंधन हस्तांतरित करने का मुद्दा पाकिस्तान के समक्ष उठाएं मोदी : सुखबीर

By भाषा | Updated: November 5, 2020 22:01 IST2020-11-05T22:01:58+5:302020-11-05T22:01:58+5:30

Modi should raise the issue of transferring the management of Kartarpur Gurdwara to Pakistan: Sukhbir | करतारपुर गुरुद्वारा का प्रबंधन हस्तांतरित करने का मुद्दा पाकिस्तान के समक्ष उठाएं मोदी : सुखबीर

करतारपुर गुरुद्वारा का प्रबंधन हस्तांतरित करने का मुद्दा पाकिस्तान के समक्ष उठाएं मोदी : सुखबीर

चंडीगढ़, पांच नवंबर पंजाब में विपक्षी शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करतारपुर गुरुद्वारा का प्रबंधन सिख निकाय से लेकर एक अलग ट्रस्ट को हस्तांतरित करने के मुद्दे को पाकिस्तान के समक्ष उठाने और पूर्व की स्थिति को बहाल कराने का आग्रह किया है ।

सुखबीर ने यहां बयान जारी कर कहा कि गैर सिखों वाले परियोजना प्रबंधन इकाई स्थापित करने के पाकिस्तान सरकार के निर्णय ने पूरी दुनिया के सिख समुदाय की भावनाओं को आहत किया है।

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष ने मामले में मोदी से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है ।

सुखबीर ने मोदी से इस मामले को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के समक्ष उठाने का आग्रह किया है। शिअद प्रमुख ने यह भी आग्रह किया है कि विदेश मंत्रालय को यह दायित्व दिया जाये कि करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब में जितनी जल्दी हो सके पूर्व की स्थिति बहाल करना सुनिश्चित करायें।

उन्होंने कहा, ''यह सिख गुरुद्वारों से संबंधित 'मर्यादा' के खिलाफ है ।''

उन्होंने कहा कि सिख समुदाय इस निर्णय को पंजाब में समुदाय के लोगों पर सीधे हमले के रूप में देख रहा है ।

सुखबीर ने कहा कि यह पहला मौका है जब सिख गुरुद्वारा का प्रबंधन पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी से लेकर इवैक्वी ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड को दे दिया गया है ।

उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी व्यक्तिगत अपील की है कि वह पंजाब के धार्मिक मामलों के मंत्रालय से नौ सदस्यीय परियोजना प्रबंधन इकाई को भंग करने का निर्देश दें और इसे पीएसजीपीसी के हाथों में पुन: सौंप दें।

पंजाब, हरियाणा हिमाचल प्रदेश एवं चंडीगढ़ में गुरुद्वारों का प्रबंधन करने वाली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा भारतीय जनता पार्टी ने भी इस निर्णय के लिये पाकिस्तान पर हमला बोला है ।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि सिख समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुये पाकिस्तान सरकार को अपने फैसले की समीक्षा करनी चाहिये ।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि इस निर्णय से न केवल पंजाबियों की धार्मिक भावनायें आहत हुयी हैं बल्कि इससे पाकिस्तान की मंशा पर भी सवाल उठे हैं क्योंकि पाक सेना गुरुद्वारा प्रबंधन की हमेशा नजदीक से निगरानी करती है ।

भाजपा नेता ने कहा, ''यह बेहद निंदनीय है कि गुरुद्वारे के संचालन के लिये नयी कमेटी का गठन किया गया है और उसमें सिख समुदाय का एक भी सदस्य नहीं है और इसमें केवल मुस्लिम समुदाय के लोग हैं ।''

इससे पहले दिन में विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के इस निर्णय को बेहद निंदनीय बताया ।

करतारपुर साहिब गुरुद्वारा रावी नदी के पार पाकिस्तान के नरोवाल जिले में स्थित है। यह पंजाब के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Web Title: Modi should raise the issue of transferring the management of Kartarpur Gurdwara to Pakistan: Sukhbir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे