कचरे का शहर बन गया है बेंगलुरू : मोदी

By भाषा | Published: May 4, 2018 05:53 AM2018-05-04T05:53:39+5:302018-05-04T05:53:39+5:30

मोदी ने नगर के बाहरी हिस्से में एक चुनावी सभा में कहा कि कर्नाटक के युवाओं ने बेंगलुरू को सिलिकॉन वैली में बदल दिया लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे ‘‘ वैली ऑफ सिन ’’ में बदल दिया।

Modi says Bengaluru become city of garbage | कचरे का शहर बन गया है बेंगलुरू : मोदी

कचरे का शहर बन गया है बेंगलुरू : मोदी

बेंगलुरू, चार मई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरों से जुड़े मुद्दों को लेकर सिद्धरमैया सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि उसने बेंगलुरू को ‘‘ कचरे का शहर तथा सिलिकॉन वैली को पाप की घाटी ( वैली ऑफ सिन )’’ में बदल दिया है। 

उन्होंने दावा किया कि बेंगलुरू की बागों के नगर के रूप में सराहना की जाती थी। लेकिन कर्नाटक सरकार इसे कचरे के शहर में बदलना चाहती है। उन्हें शहर की जरूरतों को लेकर कोई चिंता नहीं है।

मोदी ने नगर के बाहरी हिस्से में एक चुनावी सभा में कहा कि कर्नाटक के युवाओं ने बेंगलुरू को सिलिकॉन वैली में बदल दिया लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे ‘‘ वैली ऑफ सिन ’’ में बदल दिया।

कर्नाटक चुनाव की विशेष कवरेज यहां पढ़ें

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के प्रतिभाशाली युवाओं ने इस शहर को कंप्यूटर राजधानी बनाया लेकिन पिछले पांच साल में कांग्रेस सरकार ने इसे ‘‘ अपराध की राजधानी ’’ में बदल दिया। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी कारोबार में सुगमता को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है लेकिन कांग्रेस कर्नाटक में हत्या करने में सुगमता सुनिश्चित कर रही है। वह संभवत : राज्य में भाजपा , आरएसएस और हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या की कई घटनाओं का जिक्र कर रहे थे। 

मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र से कर्नाटक के लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रही है। 

उन्होंने कहा कि 2013 में कांग्रेस ने हर जिले में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने का वादा किया था लेकिन 2018 में उन्होंने इसे बदल दिया और हर तीन जिलों पर एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की बात की। 

Web Title: Modi says Bengaluru become city of garbage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे