मोदी ने कहा, 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का

By भाषा | Updated: November 5, 2021 16:18 IST2021-11-05T16:18:08+5:302021-11-05T16:18:08+5:30

Modi said, the third decade of the 21st century belongs to Uttarakhand | मोदी ने कहा, 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का

मोदी ने कहा, 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का

देहरादून/केदारनाथ, पांच नवंबर उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि तेज गति से हो रहे आधारभूत सुविधाओं के विकास और राज्य सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णयों को देखते हुए 21 वीं सदी का तीसरा दशक पर्वतीय प्रदेश का होगा ।

केदारनाथ में पूजा अर्चना करने तथा आदि शंकराचार्य की समाधि के लोकार्पण सहित 400 करोड रूपये के पुनर्निर्माण कार्यों का उदघाटन और शिलान्यास करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि देवभूमि की असीम संभावनाओं पर विश्वास करते हुए उत्तराखंड सरकार विकास के महायज्ञ में जुटी हुई है ।

उन्होंने कहा कि चारधाम सड़क परियोजना, केदारनाथ तक कार से आने के लिए परियोजना, हेमकुंट साहिब की यात्रा आसान करने के लिए रज्जू मार्ग बनाने की तैयारियां, ऋषिकेश—कर्णप्रयाग रेल परियोजना, दिल्ली—देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग को सुगम बनाने जैसी परियोजनाओं से प्रदेश और उसके पर्यटन को बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है ।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'उत्तराखंड के लोग मेरे इन शब्दों को लिखकर रख लें । जिस तेज गति से बुनियादी ढांचे का निर्माण हो रहा है और पिछले 100 साल में जितने यात्री यहां आए हैं, आने वाले 10 सालों में उससे भी ज्यादा आयेंगे ।'

उन्होंने कहा, ' आप कल्पना कर सकते हैं कि यहां की अर्थव्यवस्था को कितनी बड़ी ताकत मिलने वाली है । 21 वीं शताब्दी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है । मेरे शब्द लिखकर रखिए । मैं पवित्र धरती से बोल रहा हूं ।'

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार रिकार्ड तोड़ रही है और अगर कोविड न होता तो यह संख्या और ज्यादा होती ।

उत्तराखंड की मातृशक्ति का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदेश में छोटे-छोटे धामों में होम स्टे बन रहे हैं जिससे रोजगार भी मिलेगा और स्वाभिमान से जीने का अवसर भी मिलेगा ।

उन्होंने कहा कि यहां की सरकार विकास के कार्यों में जुटी है और 'पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती' की कहावत को उन्होंने बदल दिया है । मोदी ने कहा, ' जिस प्रकार के निर्णय हो रहे हैं, उससे पलायन रूकना है । मेरे नोजवान दोस्तों, यह दशक उत्तराखंड का है, उसके उज्ज्वल भविष्य का है ।'

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड मातृभूमि के लिए न्यौछावर होने वाले अनेक वीर बेटे—बेटियों की जन्मस्थली और आज देश जिस तरह अपनी सेनाओं का आधुनिकीकरण कर रहा है, उससे हमारे वीर सैनिकों की ताकत और बढ रही है ।

'वन रैंक वन पेंशन' का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि आज सैनिकों की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है । उन्होंने कहा, ' यह हमारी सरकार है जिसने पिछली शताब्दी की मांग इस शताब्दी में पूरी की । इसका लाभ उत्तराखंड के हजारों परिवारों को मिला है ।'

उत्तराखंड के कोविड टीकाकरण में पहली खुराक के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के लिए धामी और उनकी टीम को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद यह उपलब्धि प्रदेश की ताकत और उसके सामथ्र्य को दिखाता है ।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जितनी उंचाइयों पर बसा है, वह उससे भी ज्यादा उंचाइयों को हासिल करके रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi said, the third decade of the 21st century belongs to Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे