लाइव न्यूज़ :

नोटबंदी करके मोदी ने भारती की अर्थव्यवस्था को ‘‘बर्बाद’’ कर दिया : खड़गे

By भाषा | Updated: November 8, 2021 17:43 IST

Open in App

हैदराबाद, आठ नवंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नोटबंदी’ करके, भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया ।

खड़गे ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मोदी जी ने आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी और आज इसे पांच साल हो गये । बेरोजगारी बढ़ी है। छोटे कारोबार प्रभावित हुये हैं और बंद हो चुके हैं । उन्होंने (मोदी ने) नोटबंदी के माध्यम से देश की बेहतर अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया ।’’

गौरतलब है कि 2016 में आज के ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और एक हजार रुपये के नोटों का चलन बंद करने की घोषणा की थी ।

वरिष्ठा नेता ने जिन कारणों से नोटबंदी की गयी उसे लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा जिनमें काले धन के प्रवाह पर रोक लगाना शामिल था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘आज स्थिति यह है कि नोटबंदी के कारण जिन लोगों की नौकरी गयी है उन्हें नौकरी नहीं मिली है। देश के लोगों के लिये यह एक ‘‘काला दिन’’ है । आज करेंसी नोटों का चलन लगातार बढ़ रहा है और यह 28 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।’’

हाल ही में कांग्रेस नेता संजय निरूपम से माफी मांगने वाले पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय के बारे में खड़गे ने कहा कि यह कांग्रेस के सतत रुख की पुष्टि करता है कि पूरा 2 जी स्पेक्ट्रम मामला (तत्कालीन) मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजपा-संघ मशीनरी समर्थित एक बड़ी ‘‘साजिश’’ थी। ।

राय ने निरुपम से 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर कैग की रिपोर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम नहीं लेने का दबाव बनाने वाले सांसदों में से एक के रूप में उनका गलत उल्लेख करने के लिए बिना शर्त माफी मांगी थी।

खड़गे ने राय पर साजिश करने और एक कठपुतली के रूप में काम करने का आरोप लगाया और यह भी मांग की कि वह अपने ‘‘झूठ’’ के लिए देश से माफी मांगें।

उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली कमी करने को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार की आलोचना की, उन्होंने कहा, ‘यह देर से उठाया गया कदम है और इतना कम है कि लोगों को इसका ज्यादा फायदा नहीं होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें