मोदी ने काशी पहुंच गंगा स्नान और कालभैरव के दर्शन किए

By भाषा | Updated: December 13, 2021 13:18 IST2021-12-13T13:18:22+5:302021-12-13T13:18:22+5:30

Modi reached Kashi, took bath in the Ganges and had darshan of Kal Bhairav | मोदी ने काशी पहुंच गंगा स्नान और कालभैरव के दर्शन किए

मोदी ने काशी पहुंच गंगा स्नान और कालभैरव के दर्शन किए

वाराणसी/दिल्ली, 13 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी पहुंच गंगा स्नान कर काल भैरव के दर्शन किए और कहा कि ‘‘कुछ देर में हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साथी बनेंगे।’’

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘माँ गंगा की गोद में उनके स्नेह ने कृतार्थ कर दिया। ऐसा लगा जैसे माँ गंगा की कलकल करती लहरें विश्वनाथ धाम के लिए आशीर्वाद दे रही हैं। हर हर महादेव।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने इस ट्वीट के साथ अपने गंगा स्नान की तस्वीर भी पोस्ट की।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ काशी पहुँचकर अभिभूत हूँ।कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए।’’

मोदी आज बाद में ‘क्रूज बैठक’ में भी भाग लेंगे और वाराणसी के घाटों पर आयोजित होने वाली आतिशबाजियों और उत्सवों का भी हिस्सा बनेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री कुछ देर पहले वाराणसी पहुंच गए हैं।’’ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की।

वाराणसी के जिलाधीश कौशल राज शर्मा ने रविवार को बताया था कि मोदी शहर के दो दिवसीय दौरे पर पहले दिन सबसे पहले बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन करेंगे और फिर गलियारे से जुड़े घाट पर नदी मार्ग से पहुंचेंगे।

दोपहर में काशी विश्वनाथ धाम को लोगों को समर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम को राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के साथ क्रूज पर एक अनौपचारिक ‘बैठक’ में शामिल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi reached Kashi, took bath in the Ganges and had darshan of Kal Bhairav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे