मोदी, नायडू ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी; सीआरपीएफ ने कहा- बलिदान को नहीं भूलेगा देश

By भाषा | Updated: February 14, 2021 21:45 IST2021-02-14T21:45:27+5:302021-02-14T21:45:27+5:30

Modi, Naidu paid tribute to the martyrs of Pulwama; CRPF said - country will not forget sacrifice | मोदी, नायडू ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी; सीआरपीएफ ने कहा- बलिदान को नहीं भूलेगा देश

मोदी, नायडू ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी; सीआरपीएफ ने कहा- बलिदान को नहीं भूलेगा देश

नयी दिल्ली, 14 फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 फरवरी 2019 को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को रविवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश को अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है।

वहीं, पुलवामा आतंकवादी हमले में अपने 40 जवानों को खोने वाले केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने आज कहा कि देश उस हमले के जिम्मेदार लोगों को ''माफ नहीं करेगा'' और जवानों के सर्वोच्च बलिदान को ''नहीं भूलेगा।''

उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए थे।

चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘कोई भारतीय इस दिन को भूल नहीं सकता। दो साल पहले पुलवामा में हमला हुआ था। हम सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है और उनकी बहादुरी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।’’

हमले की दूसरी बरसी पर, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने 40 शहीद जवानों को याद किया। अक्षय कुमार, वरुण धवन और राजकुमार राव जैसे बॉलीवुड के लोगों ने भी शहीदों को याद किया।

जम्मू-कश्मीर के लेथपुरा में सीआरपीएफ के शिविर में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बल ने कहा कि देश उस हमले के जिम्मेदार लोगों को ''माफ नहीं करेगा'' और जवानों के सर्वोच्च बलिदान को ''नहीं भूलेगा।''

दिल्ली में सीआरपीएफ मुख्यालय से डिजिटल माध्यम से बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

सीआरपीएफ के प्रवक्ता उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मोजेज दिनाकरण ने यह जानकारी दी।

बल ने ट्वीट किया, ''न माफ करेंगे, न भूलेंगे। पुलवामा हमले में राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हमारे भाइयों को सलाम। उनके आभारी हैं। हम अपने वीर जवानों के परिवारों के साथ खड़े हैं।''

सीआरपीएफ के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने ड्यूटी के समय जान गंवाने वाले 40 कर्मियों को समर्पित एक वीडियो पुस्तक का विमोचन भी किया।

प्रवक्ता ने माहेश्वरी के हवाले से कहा, ''वीरता हमें विरासत में मिली है, जो हमारी रगों में खून की तरह दौड़ती है।''

दिनाकरण ने कहा, ''इस वीडियो पुस्तक में 80 कड़ियों और 300 मिनट की विषयवस्तु है। पुस्तक की एक-एक प्रति पुलवामा आत्मघाती बम हमले में जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों को भी भेजी जाएगी।''

पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के 78 वाहनों के काफिले को निशाना बनाकर विस्फोटकों से लदे वाहन में धमाका कर दिया था। इसकी चपेट में काफिले की एक बस आई थी। इस काफिले के वाहनों में 2,500 से अधिक जवान यात्रा कर रहे थे।

मोदी ने कहा कि देश के सशस्त्र बल भारत के साहस का प्रतीक हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (सशस्त्र बलों) बार-बार साबित किया है कि वे मातृभूमि की रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। बार-बार उन्होंने दिखाया है कि भारत शांति में भरोसा करता है लेकिन भारत अपनी संप्रभुता की हर कीमत पर रक्षा करेगा। हमारे बलों की सैन्य शक्ति एवं धैर्य शक्ति शानदार है।’’

उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने पुलवामा आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धाजंलि देते हुए रविवार को कहा कि वह इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के साथ खड़े हैं।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ''पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं। उनके देशप्रेम और सर्वोच्च बलिदान को देश सदैव याद रखेगा। मेरी संवेदनाएं हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के साथ हैं।''

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हमले में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धाजंलि दी और कहा कि भारत के लोग उनके बलिदान को कभी नहीं भूल पाएंगे।

शाह ने ट्वीट किया, ''साल 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में हुए हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को नमन करता हूं। भारत उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।''

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को रविवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।

हमले के दो साल पूरे होने पर सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘मैं 2019 में पुलवामा आतंकवादी हमले में अपने जीवन का बलिदान देने वाले सीआरपीएफ के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘देश कभी भी उनकी सेवा और उनके सर्वोच्च बलिदान को नहीं भूलेगा। हमले के कारण दुख झेल रहे उनके परिवारों के साथ हम सदैव खड़े रहेंगे।’’

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, ''पुलवामा आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले शहीदों को सलाम करता हूं।''

अभिनेता अक्षय कुमार ने शहीदों की तस्वीर साझा करते हुये ट्वीट किया, ‘‘पुलवामा हमले के शहीदों को याद करते हुए। हम लोग आपके इस सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे।’’

वरुण धवन ने भी इंस्टाग्राम पर इसी चित्र को साझा करते हुए लिखा, ‘‘जय हिंद।’’

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने शहीदों के परिजनों के लिए प्रार्थना करते हुए ट्वीट किया, ‘‘इस दिन दो साल पहले, 40 सैनिकों ने हमारे देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। हम हमेशा आपके ऋणी रहेंगे।’’

राजकुमार राव ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे शहीद भाइयों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।’’

अभिनेता सुनील शेट्टी एवं फिल्मकार मधुर भंडारकर ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi, Naidu paid tribute to the martyrs of Pulwama; CRPF said - country will not forget sacrifice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे