मोदी ने भजन गायक नरेन्द्र चंचल के निधन पर शोक जताया
By भाषा | Updated: January 22, 2021 16:14 IST2021-01-22T16:14:10+5:302021-01-22T16:14:10+5:30

मोदी ने भजन गायक नरेन्द्र चंचल के निधन पर शोक जताया
नयी दिल्ली, 22 जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जाने-माने भजन गायक नरेन्द्र चंचल के निधन पर शोक जताया और कहा कि अपनी ओजपूर्ण आवाज से उन्होंने भजन गायन की दुनिया में विशिष्ट पहचान बनाई।
चंचल का आज यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने भजन गायन की दुनिया में अपनी ओजपूर्ण आवाज से विशिष्ट पहचान बनाई। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।