मोदी जी, क्या आप गोशालाओं की दुर्दशा पर उप्र सरकार से जवाबदेही मांगेंगे : प्रियंका गांधी वाद्रा

By भाषा | Updated: December 13, 2021 19:11 IST2021-12-13T19:11:27+5:302021-12-13T19:11:27+5:30

Modi ji, will you demand accountability from the UP government on the plight of cowsheds: Priyanka Gandhi Vadra | मोदी जी, क्या आप गोशालाओं की दुर्दशा पर उप्र सरकार से जवाबदेही मांगेंगे : प्रियंका गांधी वाद्रा

मोदी जी, क्या आप गोशालाओं की दुर्दशा पर उप्र सरकार से जवाबदेही मांगेंगे : प्रियंका गांधी वाद्रा

लखनऊ, 13 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की गायों को मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिले में जिंदा दफनाने के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर सोमवार को तीखा प्रहार किया है।

कांग्रेस महासचिव और पार्टी के उत्‍तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को ट्वीट किया, ''योगी आदित्यनाथ जी, आपकी सरकार के प्रशासन ने बांदा में सैकड़ों जिंदा गायों को दफना दिया। आपकी सरकार में गौशालाओं में गौ माता क्रूरता एवं अमानवीयता का शिकार हैं।''

वाद्रा ने इसी ट्वीट में प्रधानमंत्री को लक्ष्य करते हुए सवाल उठाया '' नरेंद्र मोदी जी, आज आप उत्तर प्रदेश में हैं। क्‍या आप गोशालाओं की दुर्दशा पर उप्र सरकार से जवाबदेही मांगेंगे।''

कांग्रेस महासचिव के ट्वीट के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को जारी एक बयान में प्रियंका गांधी के बयान को साझा करते हुए कहा , ''तथाकथित गौरक्षकों के राज में सैकड़ों की संख्या में गाय जिन्दा दफन की जा रहीं हैं। भाजपा के जंगलराज में सिर्फ आम जनता ही नहीं गायों के भी दुर्दिन आ गए हैं।''

उन्होंने आरोप लगाया,''जेल से भी बदतर स्थिति गौशालाओं की हो गयी है और जिन्दा गोवंशों को कुत्ते नोच कर खा रहे हैं। गाय हमारी माता हैं और उनमें करोड़ों देवी देवताओं का वास होता है, लेकिन उस गौमाता की दुर्दशा अक्षम्य एवं निंदनीय है, इन ढोंगियों के लिए गौमाता केवल वोट बटोरने का साधन मात्र रह गयी हैं।''

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केवल चुनाव के समय गाय की याद भाजपा को आती है बाकी दिनों में उसे केवल अपने मित्रों की आय की चिंता सताती रहती है। उन्‍होंने दावा किया कि गौ उद्धार का केवल एक ही उपाय है कि प्रदेश और देश से भाजपा की सफाई।

लल्लू ने यह भी सवाल किया कि गौ हत्या के शक में मॉब लिंचिंग करवाने वाले भाजपाइयों बांदा, उन्नाव, अयोध्या तथा प्रदेश के अन्य जिलों में इस तरह से गायों की दुर्दशा पर कब बोलोगे। उनका आरोप था कि मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के फर्जी गौ प्रेम की पूरे प्रदेश में पोल खुल चुकी है।

गौरतलब है कि बांदा जिले की नरैनी नगर पंचायत की मोतियारी मंडी गौशाला के गोवंशों को मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पहाड़ी खेरा के जंगल में कथित रूप से जिंदा दफनाने के मामला पिछले आठ दिसंबर को सामने आया था। इसके बाद इस मामले में शासन ने नगर पंचायत नरैनी के अधिशाषी अधिकारी (ईओ) अमर बहादुर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

शासन के उपसचिव राजेन्द्र मणि त्रिपाठी ने जिलाधिकारी बांदा की रिपोर्ट का हवाला देकर पिछले बुधवार को ईओ को निलंबित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi ji, will you demand accountability from the UP government on the plight of cowsheds: Priyanka Gandhi Vadra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे