अबकी बार बेटे आदित्य के साथ अयोध्या पहुंचे उद्धव ठाकरे ने किए राम लला के दर्शन, कहा- मंदिर के लिए अध्यादेश लाए सरकार

By भाषा | Published: June 16, 2019 07:14 PM2019-06-16T19:14:03+5:302019-06-16T19:14:03+5:30

ठाकरे ने कहा ‘‘हमारा तो यहां बार-बार आने का दिल करता है लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि हम मतलब तथा काम निकालने के लिए यहां आते हैं । लोग कहते थे आप दोबारा अयोध्या आएंगे । इस बार मैं फिर अयोध्या आया हूं और यहां बार बार आने का दिल करता है ।''

Modi Govt must bring Ordinance for building Ram temple, Says Uddhav Thackeray | अबकी बार बेटे आदित्य के साथ अयोध्या पहुंचे उद्धव ठाकरे ने किए राम लला के दर्शन, कहा- मंदिर के लिए अध्यादेश लाए सरकार

अयोध्या में बेटे आदित्य ठाकरे के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने किए राम लला के दर्शन। (Image Source: Facebook/@AadityaUThackeray)

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए । उद्धव ठाकरे ने यहां अपने बेटे आदित्य और शिवसेना सांसदों के साथ रामलला की पूजा अर्चना की । ठाकरे ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द करना होगा । सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाना चाहिए । उन्होंने कहा कि शिवसेना के 18 सांसद सदन में जाने के पहले रामलला का दर्शन कर नई पारी की शुरुआत करेंगे ।

ठाकरे ने कहा ‘‘हमारा तो यहां बार-बार आने का दिल करता है लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि हम मतलब तथा काम निकालने के लिए यहां आते हैं । लोग कहते थे आप दोबारा अयोध्या आएंगे । इस बार मैं फिर अयोध्या आया हूं और यहां बार बार आने का दिल करता है ।''

उद्धव के रामलला के दर्शन के समय कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे । अयोध्या में शिवसेना के सांसदों ने ढोल नगाडों के बीच उद्धव का स्वागत किया । शिवसेना प्रमुख पत्नी व बेटे के साथ विशेष विमान से अयोध्या पहुंचे ।

हवाई पट्टी पर अयोध्या प्रशासन के साथ शिवसेना के नेताओं ने उनका स्वागत किया । ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में साहस है। अगर सरकार फैसला करती है तो उसे कोई रोक नहीं पाएगा। केवल शिवसेना ही नहीं, पूरे विश्व का हिन्दू इस फैसले के साथ होगा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर हमारे लिये आस्था का मामला है ना कि राजनीति का । ठाकरे ने कहा कि चाहे शिवसेना हो या भाजपा, हम हिन्दुत्व को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

Web Title: Modi Govt must bring Ordinance for building Ram temple, Says Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे