भारत-पाक बॉर्डर पर पुराने तारों को हटाकर 'स्मार्ट फेंसिंग' करेगी मोदी सरकार, घुसपैठ रोकने के लिए हाईटेक इंतजाम!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 10, 2020 15:01 IST2020-01-10T15:01:11+5:302020-01-10T15:01:11+5:30

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने पाकिस्तानी सेना को अलर्ट किया था कि हो सकता है भारतीय सेना कोई नए ऑपरेशन की प्लानिंग कर रहा हो।

Modi government will do 'smart fencing' by removing old wires on Indo-Pak border reports ANI | भारत-पाक बॉर्डर पर पुराने तारों को हटाकर 'स्मार्ट फेंसिंग' करेगी मोदी सरकार, घुसपैठ रोकने के लिए हाईटेक इंतजाम!

भारत-पाक बॉर्डर पर पुराने तारों को हटाकर 'स्मार्ट फेंसिंग' करेगी मोदी सरकार, घुसपैठ रोकने के लिए हाईटेक इंतजाम!

Highlightsस्मार्ट फेंसिंग के बाद सीमा पार से घुसपैठ की घटनाओं पर लगाम लग सकेगी।सेंसर वाली फेंस पर कोई ऑब्जेक्ट आने पर ये अलार्म देती है और सायरन बजने लगता है।

भारत सरकार सीमा पर पुराने तारों को हटाकर 'स्मार्ट फेंसिंग' करने की तैयारी कर रही है। ये फेंस अधिक प्रभावी और एंटी-कट होंगे। यानी घुसपैठिए अब इन तारों को आसानी से काटकर देश की सीमा में दाखिल नहीं हो सकते। समाचार एजेंसी एएनआई ने बीएसएफ सूत्रों के हवाले से ये खबर जारी की है। भारत के इस कदम ने पाकिस्तान की चिंता बढ़ा दी है।

'द वीक' की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना के आईएसपीआर और प्रवक्ता आसिफ गफूर ने एलओसी पर भारत की फेंसिंग हटाने का मुद्दा उठाया था। गफूर ने पाकिस्तानी सेना को अलर्ट किया था कि हो सकता है भारतीय सेना कोई नए ऑपरेशन की प्लानिंग कर रहा हो।

रिपोर्ट के मुताबिक भारत पाकिस्तान सीमा पर 2300 किमी में पुरानी तारों को हटाकर स्मार्ट फेंसिंग की जाएगी। इसमें सेंसर लगे होंगे और आसानी से काटा भी नहीं जा सकता। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ जगहों पर काम शुरू भी किया जा चुका है और पुरानी तारों की जगह सेंसर वाली नई फेंसिंग की जा रही है।

स्मार्ट फेंसिंग के बाद सीमा पार से घुसपैठ की घटनाओं पर लगाम लग सकेगी। सेंसर वाली फेंस पर कोई ऑब्जेक्ट आने पर ये अलार्म देती है और सायरन बजने लगता है। इस स्मार्ट फेंस को बीएसएफ बनाएगी जो देश की पहली सुरक्षा लाइन है।

Web Title: Modi government will do 'smart fencing' by removing old wires on Indo-Pak border reports ANI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे