ठळक मुद्देमायावती ने कहा कि बसपा ने पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली को अधिकृत किया हैन्होंने मुस्लिम समाज से भी कहा कि वह इस बात से होशियार रहे कि कहीं इस मुद्दे की आड़ में उनका राजनीतिक शोषण तो नहीं हो रहा है।
बहुजन समाज पार्टी की (बसपा) प्रमुख मायावती ने केन्द्र सरकार से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर मुसलमानों की सभी आशंकाएं दूर करने की मांग की है।
मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया, बसपा की मांग है कि केन्द्र सरकार सीएए और एनआरसी को लेकर सभी की, खासकर मुसलमानों की तमाम आशंकाओं को जल्द दूर कर उन्हें पूरी तरह संतुष्ट करे। हालांकि उन्होंने मुस्लिम समाज से भी कहा कि वह इस बात से होशियार रहे कि कहीं इस मुद्दे की आड़ में उनका राजनीतिक शोषण तो नहीं हो रहा है। मायावती ने कहा कि बसपा ने पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली को अधिकृत किया है कि प्रदेश भर में सीएए और एनआरसी के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान जहाँ भी लोग मारे गए हैं वे हर जगह जाकर पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दें।