मीडियाकर्मियों को दबा रही है मोदी सरकार, कांग्रेस देगी संरक्षण: राहुल गांधी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 23, 2018 10:32 PM2018-04-23T22:32:20+5:302018-04-23T22:32:20+5:30

कांग्रेस के 'संविधान बचाओ' अभियान की शुरुआत करते हुए गांधी ने कहा, 'प्रेस से हमारे दोस्त यहां हैं। उन्हें दबाया जा रहा है। लेकिन वे दो- तीन महीनों में बोलेंगे, पूरा देश बोलेगा।'

Modi government is suppressing media workers, Congress will give protection: Rahul Gandhi | मीडियाकर्मियों को दबा रही है मोदी सरकार, कांग्रेस देगी संरक्षण: राहुल गांधी

मीडियाकर्मियों को दबा रही है मोदी सरकार, कांग्रेस देगी संरक्षण: राहुल गांधी

नई दिल्ली, 23 अप्रैल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनकी निगरानी में मीडियाकर्मियों को 'दबाया' जा रहा है और आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी पत्रकारों को बचाएगी भले ही मीडिया कांग्रेस पर निशाना साधे 'जैसा कि वह 70 सालों से करती रही है'। 

कांग्रेस के 'संविधान बचाओ' अभियान की शुरुआत करते हुए गांधी ने कहा, 'प्रेस से हमारे दोस्त यहां हैं। उन्हें दबाया जा रहा है ( मौजूदा निजाम में )। लेकिन वे दो- तीन महीनों में बोलेंगे, पूरा देश बोलेगा।' इस अभियान का उद्देश्य मौजूदा सरकार के तहत संविधान पर हुये कथित हमलों और दलितों से हुई ज्यादतियों पर रोशनी डालना है । 

राहुल ने कहा कि जब मीडिया के सदस्यों के बचाव की बात आती है तब कांग्रेस और भाजपा की सरकार में अंतर दिखता है। कांग्रेस सरकार ने मीडिया का बचाव किया है भले ही उसने 'उनके खिलाफ हमला किया और लिखा'। गांधी ने कहा, 'प्रेस का कोई आदमी मुझसे पूछेगा तो मैं जवाब दूंगा ... अब आप ( पत्रकार ) मुझपर एक उपकार करें। जब श्रीमान नरेंद्र मोदी बोल रहे हों तब उनसे एक सवाल पूछें। वे आपको उठाएंगे और कमरे से बाहर फेंक देंगे। उनमें और हममें यह अंतर है।'
 

Web Title: Modi government is suppressing media workers, Congress will give protection: Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे