धर्म परिवर्तन रोकने के लिए नया कानून लाने की तैयारी में मोदी सरकार, जानिए कब तक आ सकता है बिल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 11, 2019 06:11 AM2019-08-11T06:11:08+5:302019-08-11T06:11:08+5:30

धर्मांतरण विरोधी विधेयक बनाने के मोदी सरकार जोर शोर से काम में जुटी हुई है। इस मामले में काम में सब कुछ सही रहा तो यह विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है।

Modi government in readiness to introduce new law to stop conversion | धर्म परिवर्तन रोकने के लिए नया कानून लाने की तैयारी में मोदी सरकार, जानिए कब तक आ सकता है बिल

धर्म परिवर्तन रोकने के लिए नया कानून लाने की तैयारी में मोदी सरकार, जानिए कब तक आ सकता है बिल

Highlightsअब तक कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें गरीब लोगों को डराकर, धोखे से या फिर लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया जाता है।इस पर लंबे समय से कानून बनने की मांग की जा रही है।

धर्म परिवर्तन  को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  सरकार नया कदम उठाने जा रही है। खबर के अनुसार एनडीए सरकार इस पर अगले संसद सत्र में इस पर एक विधेयक (बिल) पेश कर करेगी।

डीएनए की खबर के अनुसार धर्मांतरण विरोधी विधेयक बनाने के मोदी सरकार जोर शोर से काम में जुटी हुई है। इस मामले में काम  में सब कुछ सही रहा तो यह विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है।

 संसद के बजट सत्र के समापन के तुरंत बाद मोदी सरकार का यह बड़ा फैसला सामने आया है।खबरों की मानें तो केंद्र सरकार धर्मांतरण विरोधी बिल लाने की तैयारी शुरू कर चुकी है अब महज इस पर चर्चा चल रही है।

इस बिल के जरिए चल रहे जोरों से धर्म परिवर्तन को रोका जाएगा। हालांरकि इस बिल के आने की किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। लेकिन कयास है कि ऐसा हो सकता है।

अब तक कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें गरीब लोगों को डराकर, धोखे से या फिर लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया जाता है। इस पर लंबे समय से कानून बनने की मांग की जा रही है। पिछली सरकार में संसदीय कार्य मंत्री रहे वेंकैया नायडू ने भी सभी दलों से इस मुद्दे पर एक राय से कानून बनाने की अपील भी की थी।

Web Title: Modi government in readiness to introduce new law to stop conversion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे