पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह बोले, कोरोना संकट के बीच राज्यों को मदद देने में विफल रही है मोदी सरकार

By भाषा | Updated: June 6, 2020 05:34 IST2020-06-06T05:34:19+5:302020-06-06T05:34:19+5:30

पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 48 हो गई। साथ ही शुक्रवार को 46 नए मरीज मिलने के बाद कुल मामले 2461 हो गए। 

Modi government has failed to help states amid Corona crisis says Punjab CM Amarinder Singh | पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह बोले, कोरोना संकट के बीच राज्यों को मदद देने में विफल रही है मोदी सरकार

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। (फाइल फोटो)

Highlightsजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर कोविड-19 संकट के दौरान राज्यों को किसी तरह की मदद देने में विफल रहने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक पुनरुद्धार के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की आवश्यकता है। 

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर कोविड-19 संकट के दौरान राज्यों को किसी तरह की मदद देने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उसकी आलोचना की। सिंह ने कहा कि यह केंद्र का कर्तव्य है कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आगे आए और राज्यों को उनकी ध्वस्त हो चुकी अर्थव्यवस्थाओं को फिर से खड़ा करने में मदद करे। 

सिंह ने यहां कहा, ‘‘भारत सरकार कोविड-19 के प्रकोप और लंबे समय तक लगे लॉकडाउन के प्रभाव से निपटने में छोटे राज्यों को कोई मदद देने में विफल रही है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक पुनरुद्धार के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की आवश्यकता है। 

इस बीच, अमरिंदर सिंह ने कहा कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने उन्हें बताया है कि 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब में कांग्रेस के चुनाव अभियान को संभालने में उन्हें काफी खुशी होगी। सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य में पार्टी के चुनाव अभियान की रणनीति बनाने के काम के लिए किशोर की टीम को नियुक्त करने का फैसला उन पर छोड़ दिया है। 

आपको बता दें, पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 48 हो गई। साथ ही शुक्रवार को 46 नए मरीज मिलने के बाद कुल मामले 2461 हो गए। 

अधिकारियों ने बताया कि तरनतारन जिले के रहने वाले 45 वर्षीय एक व्यक्ति की बृहस्पतिवार रात को अमृतसर के एक अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई। वह पहले से यकृत संक्रमण और अस्थमा का मरीज था। बृहस्पतिवार को उसके नमूने लिए गए और शुक्रवार को उसकी मौत के बाद उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले 2,461 हो गए हैं। 

सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, लुधियाना से 16 मामले सामने आए, जालंधर से आठ, मोहाली से चार, गुरदासपुर और अमृतसर से तीन-तीन, कपूरथला और तरनतारन से दो-दो, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, मुक्तसर, मोगा संगरुर, पठानकोट और फरीदकोट से एक-एक मामले सामने आए हैं। 

बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 26 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। अब तक 2069 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसमें बताया गया है कि फिलहाल 344 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

Web Title: Modi government has failed to help states amid Corona crisis says Punjab CM Amarinder Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे