अनुच्छेद 370 समाप्त कर मोदी ने मुखर्जी के सपने को साकार किया : धामी

By भाषा | Updated: July 6, 2021 15:58 IST2021-07-06T15:58:09+5:302021-07-06T15:58:09+5:30

Modi fulfilled Mukherjee's dream by abolishing Article 370: Dhami | अनुच्छेद 370 समाप्त कर मोदी ने मुखर्जी के सपने को साकार किया : धामी

अनुच्छेद 370 समाप्त कर मोदी ने मुखर्जी के सपने को साकार किया : धामी

देहरादून, छह जुलाई उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 और 35 ए को समाप्त कर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी सपने को साकार किया है।

डॉ मुखर्जी की जयंती के अवसर पर यहां राजपुर रोड स्थित मुखर्जी पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वह एक शिक्षाविद, चिंतक और जनसंघ के संस्थापक थे और साथ ही वह देश के पहले उद्योग मंत्री भी रहे हैं।

धामी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी जम्मू—कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाना चाहते थे और उन्होंने अनुच्छेद-370 को समाप्त करने की वकालत की थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 एवं 35 ए समाप्त कर उनके सपने को साकार किया है।

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा भी उपस्थित थे।

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने अपने आवास बीजापुर सेफ हाऊस में भी डॉ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi fulfilled Mukherjee's dream by abolishing Article 370: Dhami

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे