मोदी ने तमिलनाडु में पटाखा फैक्‍टरी में आग की घटना पर दुख जताया

By भाषा | Updated: February 12, 2021 20:36 IST2021-02-12T20:36:51+5:302021-02-12T20:36:51+5:30

Modi expressed grief over the fire cracker factory in Tamil Nadu | मोदी ने तमिलनाडु में पटाखा फैक्‍टरी में आग की घटना पर दुख जताया

मोदी ने तमिलनाडु में पटाखा फैक्‍टरी में आग की घटना पर दुख जताया

नयी दिल्ली, 12 फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने तमिलनाडु के विरूद्धनगर में एक पटाखा फैक्टरी में आग की घटना पर शुक्रवार को दुःख व्यक्त किया और इसमें घायल हुए तथा मृत लोगों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि का अनुमोदन किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी सिलसिलेवार ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘‘तमिलनाडु के विरूद्धनगर स्थि‍त पटाखा फैक्‍टरी में आग लगने की घटना से बहुत दुःखी हूं। दुःख की इस घड़ी में मेरा मन पीड़ित परिवारों के साथ है। मुझे उम्‍मीद है कि इस घटना में घायल हुए लोग जल्‍द ही स्‍वस्‍थ हो जाएंगे। प्रशासन प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए लगातार काम कर रहा है।’’

पीएमओ ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। ज्ञात हो कि विरुद्धनगर जिले के सत्तूर में एक निजी आतिशबाजी कारखाने में शुक्रवार को हुए विस्फोट में छह श्रमिकों की मौत हो गई।

यह घटना उस समय हुई जब आतिशबाजी बनाने के लिए कुछ रसायनों को मिलाया जा रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi expressed grief over the fire cracker factory in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे