मोदी ने कुवैती प्रधानमंत्री को पुनर्नियुक्ति पर बधाई दी

By भाषा | Updated: December 9, 2020 00:30 IST2020-12-09T00:30:14+5:302020-12-09T00:30:14+5:30

Modi congratulates Kuwaiti Prime Minister on reappointment | मोदी ने कुवैती प्रधानमंत्री को पुनर्नियुक्ति पर बधाई दी

मोदी ने कुवैती प्रधानमंत्री को पुनर्नियुक्ति पर बधाई दी

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कुवैत के प्रधानमंत्री के रूप में शेख सबाह अल-खालिद अल-हमद अल-सबाह की पुनर्नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी और विश्वास जताया कि दोनों देशों के शानदार रिश्ते आगे और भी समृद्ध होंगे।

कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह ने शेख सबाह अल-खालिद अल-हमद अल-सबाह को देश का प्रधानमंत्री फिर से नियुक्त किया।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पांच दिसंबर को नेशनल असेंबली चुनाव के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद शेख सबाह अल-खालिद अल-हमद अल-सबाह की कुवैत के प्रधानमंत्री के रूप में पुनर्नियुक्ति पर बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह के दूरदर्शी नेतृत्व में दोनों देशों के शानदार रिश्ते आगे और भी समृद्ध होंगे।’’

लंबे समय तक कुवैत के अमीर (शासक) रहे शेख सबा अल अहमद अल सबा के निधन के बाद पहले राष्ट्रीय चुनाव के लिये शनिवार को मतदान संपन्न हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi congratulates Kuwaiti Prime Minister on reappointment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे