मोदी कैबिनेट ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट में बदलावों को दी मंजूरी, अब 24 हफ़्तों में हो सकेगा गर्भपात

By स्वाति सिंह | Updated: January 29, 2020 14:31 IST2020-01-29T13:54:09+5:302020-01-29T14:31:41+5:30

केंद्रीय मंत्री ने कहा 'मंत्रिमंडल ने गर्भपात कराने की अनुमति के लिए अधिकतम सीमा 20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 सप्ताह करने की अनुमति दी है। साथ ही 20 सप्ताह में गर्भपात कराने पर मां की जान जाने के कई मामले सामने आए हैं, 24 सप्ताह में गर्भपात कराना सुरक्षित होगा।'

Modi cabinet approves changes in Medical Termination of Pregnancy Act, abortion will be possible in 24 weeks | मोदी कैबिनेट ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट में बदलावों को दी मंजूरी, अब 24 हफ़्तों में हो सकेगा गर्भपात

केंद्रीय मंत्री ने कहा 'मंत्रिमंडल ने गर्भपात कराने की अनुमति के लिए अधिकतम सीमा 20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 सप्ताह करने की अनुमति दी है।

Highlightsकेंद्रीय कैबिनेट बुधवार को एक अहम कानून में बदलावों को पारित किया है।मोदी कैबिनेट ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट में बदलावों को मंजूरी दी है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चिकित्सा गर्भपात संशोधन विधेयक 2020 को बुधवार को मंजूरी दे दी जिसमें गर्भपात कराने की सीमा को 20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 सप्ताह करने का प्रावधान किया गया है ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई । इस उद्देश्य के लिये गर्भपात अधिनियम (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट) 1971 में संशोधन किया जायेगा ।

इसके लिये संसद के आगामी सत्र में विधेयक लाया जायेगा। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं को बताया कि मंत्रिमंडल ने गर्भपात कराने की अनुमति के लिए अधिकतम सीमा 20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 सप्ताह करने की मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि 20 सप्ताह में गर्भपात कराने पर मां की जान जाने के कई मामले सामने आए हैं, 24 सप्ताह में गर्भपात कराना सुरक्षित होगा ।

जावड़ेकर ने गर्भपात कराने की सीमा 24 सप्ताह करने पर कहा कि इस कदम से बलात्कार पीड़िताओं और नाबालिगों को मदद मिलेगी। एक्ट में बदलाव के मुताबिक यह अविवाहित महिलाओं के लिए भी मान्य होगा। साथ ही सिंगल महिलाओं के लिए कानूनी दायरे में और सुरक्षित तरीके से अनचाहे गर्भ को गिराना आसान हो जाएगा।

Web Title: Modi cabinet approves changes in Medical Termination of Pregnancy Act, abortion will be possible in 24 weeks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे