Modi 3.0 Updates: के. अन्नामलाई मोदी 3.0 कैबिनेट का हो सकते हैं हिस्सा, थोड़ी देर में संभावित मंत्रियों के साथ नरेंद्र मोदी की बैठक

By आकाश चौरसिया | Updated: June 9, 2024 11:55 IST2024-06-09T11:38:13+5:302024-06-09T11:55:39+5:30

Modi 3.0 Updates: तमिलनाडु के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जगह दी जा सकती है। इस बात की जानकारी एक ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए सामने आई है।

Modi 3.0 Updates Tamil Nadu BJP K. Annamalai will part Modi 3.0 cabinet Narendra Modi meeting ministers | Modi 3.0 Updates: के. अन्नामलाई मोदी 3.0 कैबिनेट का हो सकते हैं हिस्सा, थोड़ी देर में संभावित मंत्रियों के साथ नरेंद्र मोदी की बैठक

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsकार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैंउनके साथ केंद्रीय सरकार का हिस्सा तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई भी हो सकते हैंराजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, अमित शाह, नितिन गडकरी के नाम भी लगभग तय

Modi 3.0 Updates: कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। ऐसे में ये जानना काफी जरूरी हो गया है कि उनके साथ कौन-कौन कैबिनेट का हिस्सा होने जा रही है। आइए जानते हैं जिनके नामों की चर्चा सुर्खियों में है और उनके नाम लगभग तय हैं। अभी जो जानकारी सामने आई है, उसमें तमिलनाडु के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जगह दी जा सकती है। आज होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में माना जा रहा है कि अन्नामलाई केंद्रीय राज्य मंत्री की शपथ ले सकती हैं। यह बात मिंट ऑनलाइन वेबसाइट द्वारा जानकारी सामने आई है।

इनके अलावा अभी जिन नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है, उनमें जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी की है। इन सभी के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं कि क्योंकि इन्होंने पिछली नरेंद्र मोदी सरकार में रहते हुए अच्छा परफॉर्म किया है। इन नामों पर सूत्रों द्वारा कंफर्म भी किया गया। 

इनके अलावा अन्य सहयोगियों में, एलजेपी (रामविलास) के चिराग पासवान, जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी, अपना दल (सोनेलाल) की अनुप्रिया पटेल, आरएलडी के जयंत चौधरी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी को मंत्री पद मिलने की संभावना है, इस बात की जानकारी एनडीटीवी ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा सामने आई है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना का प्रतिनिधित्व बुलढाणा के सांसद प्रतापराव जाधव कर सकते हैं। राज्यसभा सांसद और बीजेपी की दीर्घकालिक सहयोगी रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख रामदास अठावले का भी मंत्री बनना तय है।

एनडीटीवी खबर के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली के सांसद कमलजीत सहरावत, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और मध्य प्रदेश के नेता शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मंत्री पद मिल सकता है। पूर्वोत्तर से भाजपा के नेता सर्बानंद सोनोवाल और किरेन रिजिजू मंत्री के रूप में वापसी कर सकते हैं, कुछ और नामों पर चर्चा चल रही है। जिन अन्य नामों की चर्चा चल रही है उनमें जी किशन रेड्डी, शोभा करंदलाजे, बीएल वर्मा, बंदी संजय कुमार और नित्यानंद राय शामिल हैं।

Web Title: Modi 3.0 Updates Tamil Nadu BJP K. Annamalai will part Modi 3.0 cabinet Narendra Modi meeting ministers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे