Modi 3.0:​​​​​​​ 18वीं लोकसभा के लिए संसद का विशेष सत्र इस तारीख से होगा शुरू, यहां जानें कब और कैसे

By आकाश चौरसिया | Published: June 11, 2024 02:37 PM2024-06-11T14:37:45+5:302024-06-11T15:00:15+5:30

Modi 3.0: 18वीं लोकसभा का विशेष सत्र 24 जून, 2024 से शुरू होने जा रहा है। हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पद की शपथ ली। इसकी सेशन की समाप्ति अगले महीने की 3 जुलाई, 2024 को हो जाएगी। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट के जरिए सामने आई।

Modi 3.0 Special session Parliament for 18th Lok Sabha will start from this date | Modi 3.0:​​​​​​​ 18वीं लोकसभा के लिए संसद का विशेष सत्र इस तारीख से होगा शुरू, यहां जानें कब और कैसे

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी सरकार के गठन के बाद 18वीं लोकसभा का विशेष सत्र इस दिन से होगा शुरूहालांकि, रिपोर्ट में ये भी बताया कि 3 जुलाई को सेशन समाप्त हो जाएगीनए सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह 24 और 25 जून को होने की उम्मीद है

Modi 3.0:नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेने के बाद 18वीं लोकसभा का विशेष सत्र 24 जून, 2024 से शुरू होने जा रहा है। इस बात की जानकारी इंडिया टुडे मीडिया रिपोर्ट्स के द्वारा सामने आ रही है। हालांकि, इसकी सेशन की समाप्ति अगले महीने की 3 जुलाई, 2024 को हो जाएगी। पहला सत्र जून के आखिरी सप्ताह से शुरू होगा और मीडिया रिपोर्ट में ये भी बात सामने आई कि नए सांसदों का शपथ ग्रहण 24 और 25 जून को होने की उम्मीद है।

कब करेंगी राष्ट्रपति एड्रेस
सांसदों के शपथ ग्रहण के बाद, संसद का विशेष सत्र अगले दो दिनों तक चलने वाला है और इसी बीच संसद के नए स्पीकर का चुनाव भी 26 जून को होने जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र के जरिए नए सांसदों को एड्रेस करेंगी। इसके अलावा सत्र का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन करेंगी।

कब भंग की 17वी लोकसभा 
केंद्रीय मंत्रिमंडल की सलाह के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 17वीं लोकसभा को 5 जून को भंग कर दिया था। केंद्रीय मंत्रिमंडल की सलाह के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 5 जून को 17वीं लोकसभा भंग कर दी। शुक्रवार को, भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा द्वारा नरेंद्र मोदी को भाजपा के संसदीय दल के नेता के रूप में चुनाव की पुष्टि करने वाला एक पत्र सौंपे जाने के बाद उन्होंने मोदी को मनोनीत प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया। फिर बीते रविवार को 9 जून को नरेंद्र मोदी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न भी हुआ। 

लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली इतनी सीट 
नरेंद्र मोदी सरकार के बहुमत के जादुई आंकड़े को ना छू पाने पर एनडीए नेताओं ने समर्थन पत्र भी सौंपा। हाल के लोकसभा चुनावों में, भाजपा ने 240 सीटें जीतीं, जो 543 सदस्यीय सदन में बहुमत के लिए आवश्यक 272 सीटों से कम थी, लेकिन एनडीए ने 293 सीटें हासिल कीं, जिससे उन्हें आरामदायक बहुमत मिला।

Web Title: Modi 3.0 Special session Parliament for 18th Lok Sabha will start from this date

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे