दिल्ली में मध्यम बारिश की संभावना

By भाषा | Updated: July 29, 2021 10:17 IST2021-07-29T10:17:27+5:302021-07-29T10:17:27+5:30

Moderate rain likely in Delhi | दिल्ली में मध्यम बारिश की संभावना

दिल्ली में मध्यम बारिश की संभावना

नयी दिल्ली, 29 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को मध्यम बारिश होने की संभावना है और सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञानियों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 94 प्रतिशत दर्ज की गयी।

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार सुबह ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में दर्ज की गयी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 59 दर्ज किया गया।

शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Moderate rain likely in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे