दुर्घटना में मॉडल की मौत : साक्ष्य मिटाने के आरोप में होटल मालिक व कर्मचारी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 17, 2021 21:01 IST2021-11-17T21:01:06+5:302021-11-17T21:01:06+5:30

Model dies in accident: Hotel owner and employee arrested for eradicating evidence | दुर्घटना में मॉडल की मौत : साक्ष्य मिटाने के आरोप में होटल मालिक व कर्मचारी गिरफ्तार

दुर्घटना में मॉडल की मौत : साक्ष्य मिटाने के आरोप में होटल मालिक व कर्मचारी गिरफ्तार

कोच्चि, 17 नवंबर एक नवंबर को एक कार दुर्घटना में दो मॉडल सहित तीन लोगों की मौत की जांच कर रही पुलिस ने बुधवार को यहां एक होटल के मालिक और पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि फोर्ट कोच्चि में ‘‘नंबर 18 होटल" के मालिक रॉय जे वयालत और होटल के पांच कर्मचारियों को जांच के संबंध में वांछित महत्वपूर्ण डिजिटल सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को कल और आज पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया गया।

उस हादसे में दो मॉडल सहित तीन लोगों की मौत हो गयी थी जिनमें मिस साउथ इंडिया अंसी कबीर और मिस केरल 2019 की उपविजेता अंजना शाजन शामिल थीं। पीड़ित कार दुर्घटना से पहले होटल में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ धारा 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना या गलत जानकारी देना) के तहत आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कथित रूप से रॉय के निर्देश पर होटल के कर्मचारियों ने संबंधित क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य डिजिटल सबूतों को नष्ट कर दिया।

इससे पहले दिन में केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीसन ने सरकार से आग्रह किया कि कार दुर्घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मामले की जांच कर रही स्थानीय पुलिस किसी को बचाने की कोशिश कर रही है।"

सतीसन ने कोझिकोड में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें कुछ जानकारी मिली है कि कोच्चि में हुई कार दुर्घटना पर रहस्य का पर्दा पड़ा है। उन्होंने कहा, "घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल नियुक्त किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Model dies in accident: Hotel owner and employee arrested for eradicating evidence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे