किश्तवाड़ में घर-घर टीकाकरण के लिए तौर-तरीकों को अंतिम रूप दिया गया

By भाषा | Updated: September 12, 2021 19:11 IST2021-09-12T19:11:40+5:302021-09-12T19:11:40+5:30

Modalities finalized for door-to-door vaccination in Kishtwar | किश्तवाड़ में घर-घर टीकाकरण के लिए तौर-तरीकों को अंतिम रूप दिया गया

किश्तवाड़ में घर-घर टीकाकरण के लिए तौर-तरीकों को अंतिम रूप दिया गया

जम्मू, 12 सितंबर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में प्राधिकारियों ने जिले में शेष 63,000 से अधिक लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए घर-घर टीकाकरण अभियान के तौर-तरीकों को रविवार को अंतिम रूप दिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि कुल 1,74,970 लाभार्थियों में से 1,11,242 को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दे दी गई है और जिले में 63,728 लाभार्थी बचे हैं।

किश्तवाड़ के उपायुक्त अशोक शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में घर-घर टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ में टीकाकरण अभियान के लिए नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त जिले में अभियान के सफल संचालन के लिए एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में पंचायत स्तर की टीमों के गठन की निगरानी करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि सभी तहसीलदारों को सोमवार तक पंचायत वार टीमों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है, जो प्रत्येक पंचायत में टीकाकरण के लिए प्रतिनियुक्त होगी ताकि निर्धारित तरीके से 25 सितंबर तक शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modalities finalized for door-to-door vaccination in Kishtwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे