तलाश अभियान में मदद के लिए उरी में मोबाइल टेलीफोनी, इंटरनेट सेवाएं बंद
By भाषा | Updated: September 21, 2021 01:28 IST2021-09-21T01:28:30+5:302021-09-21T01:28:30+5:30

तलाश अभियान में मदद के लिए उरी में मोबाइल टेलीफोनी, इंटरनेट सेवाएं बंद
श्रीनगर, 20 सितंबर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संदिग्ध गतिविधियों का पता चलने के मद्देनजर सेना के जारी तलाश अभियान में मदद के लिए सोमवार को बारामुला के उरी सेक्टर में मोबाइल टेलीफोनी और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों ने बताया कि सेना ने अपना तलाश अभियान तेज कर दिया है।
सेना को 18 और 19 सितंबर की दरमियानी रात को उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास ‘‘संदिग्ध गतिविधि’’ का पता चला था, जिसके बाद इलाके में एक अभियान शुरू किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा और घुसपैठियों को पकड़ने के लिए इसे तेज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मोबाइल टेलीफोनी और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।