तलाश अभियान में मदद के लिए उरी में मोबाइल टेलीफोनी, इंटरनेट सेवाएं बंद

By भाषा | Updated: September 21, 2021 01:28 IST2021-09-21T01:28:30+5:302021-09-21T01:28:30+5:30

Mobile telephony, internet services suspended in Uri to help in search operation | तलाश अभियान में मदद के लिए उरी में मोबाइल टेलीफोनी, इंटरनेट सेवाएं बंद

तलाश अभियान में मदद के लिए उरी में मोबाइल टेलीफोनी, इंटरनेट सेवाएं बंद

श्रीनगर, 20 सितंबर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संदिग्ध गतिविधियों का पता चलने के मद्देनजर सेना के जारी तलाश अभियान में मदद के लिए सोमवार को बारामुला के उरी सेक्टर में मोबाइल टेलीफोनी और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि सेना ने अपना तलाश अभियान तेज कर दिया है।

सेना को 18 और 19 सितंबर की दरमियानी रात को उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास ‘‘संदिग्ध गतिविधि’’ का पता चला था, जिसके बाद इलाके में एक अभियान शुरू किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा और घुसपैठियों को पकड़ने के लिए इसे तेज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मोबाइल टेलीफोनी और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mobile telephony, internet services suspended in Uri to help in search operation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे