जम्मू में उच्च सुरक्षा वाले कोट भलवाल जेल में मोबाइल फोन, सिम कार्ड बरामद
By भाषा | Updated: July 15, 2021 16:31 IST2021-07-15T16:31:14+5:302021-07-15T16:31:14+5:30

जम्मू में उच्च सुरक्षा वाले कोट भलवाल जेल में मोबाइल फोन, सिम कार्ड बरामद
जम्मू, 15 जुलाई जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा वाले कोट भलवाल जेल में एक औचक तलाशी अभियान के दौरान कुछ कैदियों के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए।
अधिकारियों ने बताया कि जेल में कैदियों द्वारा मोबाइल फोन इस्तेमाल किए जाने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस और अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के एक दल ने आज सुबह छापेमारी की। 12 मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। कुछ अन्य सामान भी बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि दल अब भी छापेमारी कर रहा है और कैदियों तथा जेल के कर्मचारियों से पूछताछ जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।