झारखंडः मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को भीड़ ने पीट-पीटकर मारा, शख्स पर है लोगों की हत्या का आरोप
By भाषा | Updated: July 29, 2018 09:16 IST2018-07-29T09:16:01+5:302018-07-29T09:16:01+5:30
गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति की आक्रोशित गांववालों ने उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी।

झारखंडः मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को भीड़ ने पीट-पीटकर मारा, शख्स पर है लोगों की हत्या का आरोप
गुमला (झारखंड), 29 जुलाई: झारखंड के गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के एक गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति ने एक नाबालिग एवं एक बच्चे सहित तीन लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर दी जिसके बाद आक्रोशित गांववालों ने उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी। व्यक्ति ने दो अन्य लोगों को घायल भी कर दिया।
पुलिस ने बताया, ‘‘मानसिक रूप से विक्षिप्त बताये जा रहे आरोपी छोटू मुंडा ने बिना किसी उकसावे के 45 साल की महिला भदैन मुंडेन, उसके तीन साल के बेटे बिपिन और एक महीने की बेटी बिबियानी की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी।’’ सूत्रों ने बताया कि इससे आक्रोशित गांववाले घटनास्थल पर जमा हो गए और आरोपी की पीट पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने भदैन के पति कृष्ण मुंडा और एक दूसरे ग्रामीण सुखदेव मुंडे को भी घायल कर दिया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!