मप्र में भीड़ ने एक युवती को बुर्का हटाने के लिए मजबूर किया

By भाषा | Updated: October 16, 2021 22:56 IST2021-10-16T22:56:09+5:302021-10-16T22:56:09+5:30

Mob in MP forced a young woman to remove her burqa | मप्र में भीड़ ने एक युवती को बुर्का हटाने के लिए मजबूर किया

मप्र में भीड़ ने एक युवती को बुर्का हटाने के लिए मजबूर किया

भोपाल, 16 अक्टूबर मध्य प्रदेश के भोपाल में शनिवार को लोगों के एक समूह द्वारा एक युवती को बुर्का हटाने के लिए मजबूर किया गया क्योंकि लोगों को संदेह था कि वह एक हिंदू व्यक्ति के स्कूटर के पीछे बैठी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस्लाम नगर में हुई घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। जबकि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद समूह के दो लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 151 के तहत निरोधक कार्रवाई की गई है।

वीडियो में, समूह का एक व्यक्ति, जो स्पष्ट रूप से वीडियो शूट कर रहा है, लड़की को यह कहते हुए सुना जाता है कि उसका कार्य उसके समुदाय को अपमानित कर रहा है, जबकि कुछ महिलाओं को उसे अपना चेहरा दिखाने के लिए मजबूर करने की कोशिश करते देखा जा सकता है।

ईंटखेड़ी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आरएस वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ दोपहर में एक युवक और लड़की इस्लाम नगर पहुंचे। कुछ लोगों ने उन्हें रोका और लड़की से बुर्का हटाने और अपना चेहरा दिखाने को कहा। लोगों का मानना था कि वह आदमी हिंदू और लड़की मुस्लिम थी।’’

उन्होंने कहा कि युवक और लड़की के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है लेकिन वीडियो में देखे गए दो लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 151 के तहत निवारक कार्रवाई की गई तथा उन्हें इस तरह की हरकत नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mob in MP forced a young woman to remove her burqa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे