एमएनएम न्योता मिलने पर भाजपा विरोधी मोर्चे में शामिल होने पर विचार कर सकती है : हासन

By भाषा | Updated: August 3, 2021 16:48 IST2021-08-03T16:48:56+5:302021-08-03T16:48:56+5:30

MNM may consider joining anti-BJP front if invited: Haasan | एमएनएम न्योता मिलने पर भाजपा विरोधी मोर्चे में शामिल होने पर विचार कर सकती है : हासन

एमएनएम न्योता मिलने पर भाजपा विरोधी मोर्चे में शामिल होने पर विचार कर सकती है : हासन

कोयंबटूर, तीन अगस्त मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन ने मंगलवार को कहा कि न्योता मिलने पर उनकी पार्टी केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी मोर्चे में शामिल हो सकती है।

हासन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्थिति को देखते हुए और आमंत्रण मिलने पर पार्टी विपक्षी खेमे से जुड़ने का फैसला कर सकती है।’’ वह केंद्र में भाजपा के खिलाफ प्रस्तावित गठबंधन से जुड़ने संबंधी एक सवाल का जवाब दे रहे थे। पेगासस मुद्दे पर 11वें दिन भी संसद में गतिरोध जारी रहने के बारे में पूछे जाने पर हासन ने कहा, ‘‘संसद में जो हो रहा है वह (क्रिया की) प्रतिक्रिया है। यह निगरानी करने वाली सरकार नहीं हो सकती। आप हमारी जिंदगी में दखल नहीं दे सकते।’’

मेकेदातु बांध मुद्दे पर अभिनेता-नेता हासन ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘मैंने फिल्मों में ‘दोहरी भूमिकाएं’ निभायी हैं। मैं बता सकता हूं कि राजनीति में कौन दोहरी भूमिकाएं निभा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि नाम अलग-अलग हैं लेकिन सभी केंद्र के हाथों की कठपुतली हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MNM may consider joining anti-BJP front if invited: Haasan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे