उत्तराखंड कांग्रेस में अंदरूनी कलह, विधायक हरीश धामी ने सचिव पद से दिया इस्तीफा

By भाषा | Updated: January 27, 2020 19:51 IST2020-01-27T19:51:59+5:302020-01-27T19:51:59+5:30

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी धामी ने कहा कि उन्होंने यह पद अपनी गरिमा से कहीं कम होने के कारण छोड़ा है। पिथौरागढ़ जिले की धारचूला विधानसभा सीट से तीन बार चुनाव जीत चुके धामी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की नयी टीम में उन लोगों को ज्यादा तवज्जो दी गयी है जिन्होंने कभी चुनाव नहीं जीता।

MLA Harish Dhami resigns as Secretary in Uttarakhand Congress | उत्तराखंड कांग्रेस में अंदरूनी कलह, विधायक हरीश धामी ने सचिव पद से दिया इस्तीफा

उन्होंने कहा, ‘'हरीश रावत मेरे गुरु जरूर हैं, लेकिन मैं अपने निर्णय खुद करता हूं।’' 

Highlightsकांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शनिवार को अपनी नयी टीम की घोषणा की थी जिसमें लगभग सभी नेताओं को शामिल किया गया है।धामी ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने रावत के कहने पर यह कदम उठाया है।

कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने सोमवार को नयी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया जिससे उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गयी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी धामी ने कहा कि उन्होंने यह पद अपनी गरिमा से कहीं कम होने के कारण छोड़ा है। पिथौरागढ़ जिले की धारचूला विधानसभा सीट से तीन बार चुनाव जीत चुके धामी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की नयी टीम में उन लोगों को ज्यादा तवज्जो दी गयी है जिन्होंने कभी चुनाव नहीं जीता।

कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शनिवार को अपनी नयी टीम की घोषणा की थी जिसमें लगभग सभी नेताओं को शामिल किया गया है। धामी ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने रावत के कहने पर यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा, ‘'हरीश रावत मेरे गुरु जरूर हैं, लेकिन मैं अपने निर्णय खुद करता हूं।’' 

Web Title: MLA Harish Dhami resigns as Secretary in Uttarakhand Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे