PM मोदी के जन्मदिन पर जमकर थिरके MLA आकाश विजयवर्गीय, वीडियो हुआ वायरल
By मुकेश मिश्रा | Updated: September 18, 2019 15:34 IST2019-09-18T15:34:17+5:302019-09-18T15:34:17+5:30
मंगलवार को नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश जमकर डांस किया.

PM मोदी के जन्मदिन पर जमकर थिरके MLA आकाश विजयवर्गीय, वीडियो हुआ वायरल
निगम अफ़सर की बल्ले से पिटाई कर चर्चा में आए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और क्षेत्र क्रमांक तीन की बीजेपी विधायक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जहां वह एक बार प्रशासनिक लॉबी के बीच खलनायक बन चुके है! वही, अब क्षेत्र की जनता के बीच भी अपनी खलनायक वाली छवि पेश करते हुए नजर आ रहे है!
दरअसल, मौका था देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का और बीजेपी विधायक ने मोदी का जन्मदिन भी कुछ अलग तरह से मनाया। फन पार्टी के नाम से इन्दौर शहर की सबसे बड़ी होटल को बुक किया। वहां पर क्षेत्र की जनता और बच्चो को इनवाइट किया।
फन पार्टी के माध्यम से जहां बीजेपी विधयाक आकाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया। वही डांस और मस्ती का भी जमकर रंग जमा। खुद विधयाक आकाश विजयवर्गीय एक से बढ़कर एक गानों पर जमकर थिरके। लेकिन जब नायक नही खलनायक गाना बजा तो बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने उसे अपने तरीके से पेश किया और जमकर नायक नही खलनायक गाने पर थिरके। जनता की नजरों में विधायक नायक होता है लेकिन यह बल्लेमार विधायक अपने को खलनायक के रूप में पेश कर रहे है!
बता दें कि बल्लेमार विधायक अभी कुछ समय पहले ही बल्ले से निगम अफ़सर की पिटाई करने के बाद ख़ूब सुर्खियों में आये थे। खुद पूरे मामले में प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी नेताओं को इस शर्मनाक हरकत पर नसीहत भी दी थी। लेकिन एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर आकाश विजयवर्गीय ने खलनायक वाला रूप पेश किया। अब किस तरह से प्रधानमंत्री मोदी इस मामले में एक्शन लेंगे यह देखने वाली बात होगी।