आइजोल, 12 अगस्त मिजोरम के एक पुलिस अधिकारी को वर्ष 2021 के लिए "जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक" से सम्मानित किया गया है।
मिजोरम पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि उप-निरीक्षक वीएल चामा राल्ते को प्रतिष्ठित पदक से सम्मानित किया गया है, जो चंफाई जिले के डुंगटलांग थाने के ओसी (प्रभारी अधिकारी) हैं।
बयान में कहा गया है कि वह देश के उन 152 पुलिस कर्मियों में शामिल हैं जिन्हें जांच में उत्कृष्टता के लिए 2021 का केंद्रीय गृह मंत्री पदक मिला है।
अपराध की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने और जांच अधिकारियों की जांच में इस तरह की उत्कृष्टता की सराहना करने के उद्देश्य से 2018 में ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक’ की घोषणा की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।